Bareilly News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में सहायक अध्यापक की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश के बरेली में सहायक अध्यापक एवं बीएलओ सर्वेश कुमार गंगवार की बुधवार को ड्यूटी के दौरान स्कूल में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 November 2025, 5:20 PM IST
google-preferred

Bareilly: जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम परधौली में तैनात सहायक अध्यापक एवं बीएलओ सर्वेश कुमार गंगवार की बुधवार को ड्यूटी के दौरान स्कूल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस घटना ने पूरे शिक्षा विभाग के साथ प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीएमओ कार्यालय ने प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि सर्वेश बरेली के कर्मचारी नगर में रहते थे, जबकि उनका मूल निवास शाहजहांपुर के कतरा गांव है। वर्तमान में बरेली के कर्मचारी नगर में रहते हैं।  जानकारी के अनुसार सर्वेश की पत्नी प्रभा की सितंबर 2025 में कैंसर से मौत हो चुकी थी। तब से वे अपने पांच साल के जुड़वा बच्चों की अकेले देखभाल कर रहे थे।

शैक्षिक और बीएलओ ड्यूटी का था दबाव

परिजनों का कहना है कि पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद शिक्षक सर्वेश पर पिछले कई दिनों से बीएलओ की लगातार फील्ड ड्यूटी का अत्यधिक दबाव था। प्रशासन ने उनकी मानसिक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया और लगातार बीएलओ ड्यूटी में लगाए रखा।

मृतक के भाई योगेश कुमार गंगवार ने घटना को लापरवाही का परिणाम बताते हुए गैर-शैक्षिक कार्यों का बोझ कम करने, अध्यापक होते हुए भी सर्वेश को लगातार बीएलओ की फील्ड ड्यूटी में लगाया जाता रहा। मतदाता सूची पुनरीक्षण और घर-घर सत्यापन जैसे कार्यों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी थी।

पत्नी की कैंसर से हुई मौत

सहकर्मियों का कहना है कि पत्नी की मौत और बच्चों की जिम्मेदारी के बावजूद प्रशासन ने उनकी स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। पत्नी की कैंसर से मौत के बाद उनके मानसिक हालात पर प्रशासन ने ध्यान क्यों नहीं दिया? छोटे बच्चों की जिम्मेदारी के बावजूद उन्हें निरंतर फील्ड ड्यूटी में क्यों रखा गया?

रायबरेली में ऑनलाइन सट्टे का विवाद: सड़क पर हवाई फायरिंग, पुलिस ने अंजान आरोपियों को दबोचा

घटना के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी व्याप्त है। संगठनों का कहना है कि गैर-शैक्षिक कार्यों का बोझ कई शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है और सर्वेश की मौत लापरवाही का नतीजा है। वे मांग कर रहे हैं कि शिक्षकों पर बीएलओ जैसी अतिरिक्त ड्यूटी का दबाव कम किया जाए, मृतक के बच्चों के लिए सरकारी सहायता दी जाए।

रायबरेली में रातोंरात हड़कंप, लोग सकते में, घर में हुई ऐसी घटना कि पुलिस भी हैरान

संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच हो। परिवार का कहना है कि लगातार ड्यूटी के दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि सरकारी कर्मचारियों, खासकर शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यभार का बोझ किस तरह उनकी निजी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है।

 

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 26 November 2025, 5:20 PM IST