Bareilly: हाई-वे पर बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल, मची अफरा-तफरी

यूपी के बरेली में रविवार को थाना बहेड़ी क्षेत्र में एक बस हाई-वे पर पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 November 2025, 1:19 PM IST
google-preferred

Bareilly: जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुड़बारा हाई-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

अवैध वसूली पर रायबरेली SP का चाबुक चला, जानें होमगार्ड वीपी सिंह के खिलाफ क्या एक्शन लिया?

हादसा थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुड़बारा हाई-वे पर हुआ।

घायल यात्री इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी समारोह से लौट रही बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग भी सवार थे।

मौके पर जुटी भीड़

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।

बहेड़ी कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि बस उत्तराखंड के हल्द्वानी से बारात लेकर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ा जादवपुर स्थित एक बैंक्विट हॉल गई थी। वापसी के दौरान गुड़वारा में बस बेकाबू होकर पलट गई। उन्होंने कहा कि हादसे में लोगों को हल्की चोटें आई हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।

Bareilly News: बरेली विधवा पेंशन घोटाले की जांच तेज, 25 मामलों में FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी सवार थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 23 November 2025, 1:19 PM IST