हत्या या दुर्घटना: बारात में गए युवक का सड़क किनारे मिला शव, टूटी बाइक ने बढ़ाया शक
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जिगर सिंह रात में बारात में जाने निकले थे, लेकिन सुबह उनका शव टूटी शीशे वाली बाइक के पास पाया गया। घटना हादसा है या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।