हिंदी
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जिगर सिंह रात में बारात में जाने निकले थे, लेकिन सुबह उनका शव टूटी शीशे वाली बाइक के पास पाया गया। घटना हादसा है या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
पनियरा में युवक की मौत से हड़कंप
Maharajganj: महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। ग्राम पंचायत तेंदुअहिया के बलू अहिया टोले के पास सड़क किनारे पड़े शव को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। मृतक की पहचान अनंतपुर मोथही निवासी 35 वर्षीय जिगर सिंह के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिसके बाएं हिस्से का शीशा टूटा हुआ था। यह स्थिति घटना को और अधिक संदिग्ध बनाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना पर पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क हादसा भी मान रही है, लेकिन बाइक की हालत और आसपास की परिस्थितियों के आधार पर किसी अन्य आशंका को भी नजरअंदाज नहीं कर रही। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
परिजनों ने बताया कि जिगर सिंह बीती रात बारात में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। सुबह अचानक उनकी मौत की खबर आते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। जिगर अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। घर में पत्नी स्नेहलता, मां बिंदु देवी और दो छोटे बच्चे, जिनमें पांच वर्षीय जैक्लीन और चार वर्षीय दिग्विजय का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार इस असामयिक मौत से सदमे में है।
Barabanki Fire News: बाराबंकी में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 5 घरों की गृहस्थी हुई खाक
जिगर सिंह मौलागंज स्थित एक खाद-बीज की दुकान पर काम करते थे। उनका स्वभाव शांत और मिलनसार बताया जाता है। अचानक हुई उनकी मौत ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को शोक में डूबा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बारात से लौटते समय अचानक क्या हुआ, यह किसी को समझ नहीं आ रहा। सड़क किनारे शव का मिलना और बाइक का शीशा टूटना कई सवाल खड़े करता है।
Mission Shakti- 5.0: महराजगंज SP के नेतृत्व में चला अभियान, महिलाओं को किया जागरूक
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह एक साधारण सड़क दुर्घटना भी हो सकती है, लेकिन कुछ परिस्थितियां संकेत देती हैं कि मामला सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि संदिग्ध हो सकता है। यही वजह है कि पुलिस दोनों ही एंगल, दुर्घटना और संभावित आपराधिक घटना से अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। घटनास्थल पर पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्रित किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। पुलिस टीम बारात स्थल और उस मार्ग पर भी पूछताछ कर रही है जहां से होकर जिगर ने वापस घर लौटना था।