Viral Wedding: ये है साल की सबसे खतरनाक शादी, लोगों ने कहा- विवाह है या क्राइम सीन?

सोशल मीडिया पर वायरल एक शादी के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में बाराती दुल्हन पक्ष की लड़कियों पर स्प्रे छिड़कते नजर आ रहे हैं, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है। यूजर्स इसे खतरनाक और शर्मनाक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 December 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: शादियों से जुड़े अजीबोगरीब और चौंकाने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आमतौर पर शादी को खुशियों, रस्मों और जश्न का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को हैरान ही नहीं बल्कि डरा भी रहा है। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स का कहना है कि अगर ऐसा नजारा उनके इलाके में होता, तो हालात बेकाबू हो जाते। अब यह शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर “साल की सबसे खतरनाक शादियों” में गिना जा रहा है।

एक युवक ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @Nishantchant नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में शादी का माहौल अचानक पूरी तरह बदलता नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि शादी के दौरान बारातियों का स्वागत करने के लिए दुल्हन पक्ष की कुछ लड़कियां आगे खड़ी होती हैं। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में माहौल भयावह हो जाता है।

मुजफ्फरपुर में परिवार ने की आत्महत्या, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना; जानें पूरा मामला

वीडियो में क्या था?

दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बाराती अचानक उन लड़कियों पर स्प्रे छिड़कना शुरू कर देते हैं। पहले तो एक-दो लोग ऐसा करते हैं, लेकिन फिर कई बाराती मिलकर दो से तीन लड़कियों पर इतना अधिक स्प्रे छिड़क देते हैं कि वे पूरी तरह स्प्रे से ढक जाती हैं। स्प्रे की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि लड़कियां अपना बचाव करने लगती हैं और पीछे हटने की कोशिश करती हैं।

वीडियो में आगे क्या है?

हैरानी की बात यह है कि जब लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश करती हैं, तभी पीछे से कुछ और युवक भी उन पर स्प्रे छिड़कने लगते हैं। यह पूरा दृश्य किसी शादी के जश्न से ज्यादा किसी फिल्मी या क्राइम सीन जैसा नजर आता है। लड़कों की इस हरकत के बाद शादी समारोह में चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। आसपास खड़े मेहमान भी इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह जाते हैं।

खानदानी दुश्मनी का खौफनाक अंत, रायबरेली में ईंट-हथौड़ी से हत्या; जानिए पूरा मामला

लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इस हरकत को बेहद शर्मनाक और खतरनाक बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, “यही वजह है कि अब शादियों से डर लगने लगा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “यह तो शादी नहीं, पूरी जंग लग रही है।”

लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

कुछ लोगों ने इस घटना को गंभीर खतरा बताया। एक यूजर ने लिखा, “अगर हमारे इलाके में ऐसा होता, तो गोली चल जाती।” वहीं एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, “अगर गलती से किसी ने माचिस जला दी होती, तो स्प्रे की वजह से आग लग सकती थी और लड़कियां बुरी तरह झुलस सकती थीं।” कई यूजर्स ने इसे नई और बेहद खतरनाक रस्म करार दिया। एक कमेंट में लिखा गया, “फिर लोग कहते हैं कि बारात को मारा क्यों।” वहीं एक यूजर ने साफ शब्दों में कहा, “यह बहुत गलत बिहेवियर है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर यह मेरी शादी होती, तो अगला फंक्शन एफआईआर होता।”

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 4:51 PM IST