फतेहपुर में दूल्हा-दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई, गांव में उतरा चॉपर; देखने उमड़ी सैकड़ों की भीड़
फतेहपुर के बनरसी गांव में अनोखा नज़ारा दिखा, जब नवविवाहित दूल्हा–दुल्हन हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे। राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार तारा शुक्ला और जेएमडी कंपनी में कार्यरत विकास पांडेय की यह अनोखी विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।