एक विवाह ऐसा भी: रायबरेली की रेशमा बनी राधा, पढ़ें सोशल मीडिया वाले इश्क़ की अनोखी कहानी

रायबरेली में इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने मंदिर में शादी का रूप ले लिया। हिंदू युवक और मुस्लिम युवती ने परिवार और समाज के विरोध के बीच हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 December 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

Raebareli: कहते हैं प्यार कानून नहीं देखता, समाज नहीं देखता और न ही मजहब की दीवारों से डरता है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां सोशल मीडिया से शुरू हुई मोहब्बत ने परिवार और समाज की सख्त बंदिशों को तोड़ दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस शादी ने इलाके में हलचल मचा दी है और अब यह मामला चर्चा से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी

यह पूरा मामला रायबरेली के बैरहना मोहल्ले का है। यहां रहने वाले हिंदू युवक अभिषेक और मुस्लिम युवती रेशमा की मुलाकात कोविड काल के दौरान इंस्टाग्राम पर हुई थी। लॉकडाउन के समय दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। चैटिंग से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे भरोसे में बदली और फिर कब दोस्ती प्यार बन गई, इसका एहसास दोनों को भी नहीं हुआ। करीब तीन साल पहले दोनों की पहली आमने-सामने मुलाकात हुई और उसी मुलाकात में उन्होंने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया।

आगरा की अनोखी मोहब्बत: सोशल मीडिया, प्यार और शादी…फिर हुआ कुछ ऐसा; दोनों पहुंचे थानेदार के पास

परिवार के विरोध ने बढ़ाया तनाव

जब अभिषेक और रेशमा ने अपने रिश्ते की बात परिवार वालों को बताई, तो दोनों तरफ से कड़ा विरोध शुरू हो गया। मिलने-जुलने पर रोक लगाई गई, दबाव बनाया गया और माहौल लगातार तनावपूर्ण होता चला गया। हालात ऐसे बन गए कि दोनों के सामने या तो प्यार छोड़ने का विकल्प था या फिर समाज की परवाह किए बिना साथ रहने का फैसला।

मंदिर में लिए सात फेरे

आखिरकार दोनों ने धर्म और समाज की बंदिशों को तोड़ने का निर्णय लिया। अभिषेक मंदिर पहुंचा और पंडित से शादी की बात तय की। इधर रेशमा चुपचाप घर से निकली और सीधे मंदिर पहुंच गई। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और देव प्रतिमा के सामने सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ ली।

पीएम मोदी की साल की आखिरी ‘मन की बात’, 2025 की उपलब्धियां और 2026 की चुनौतियों पर की चर्चा; पढ़ें पूरी खबर

शादी के बाद बयान

शादी के बाद रेशमा ने साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और किसी दबाव में नहीं है। उसका कहना है कि अभिषेक उसका प्यार है और अब कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। वहीं अभिषेक का कहना है कि उन्होंने प्यार के लिए यह कदम उठाया है और वे अपने फैसले से खुश हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल

इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कोई इसे सच्चे प्यार की जीत बता रहा है तो कोई इसे विवाद की नजर से देख रहा है। फिलहाल कपल अपनी नई जिंदगी से खुश नजर आ रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 December 2025, 1:04 PM IST