फतेहपुर में दूल्हा-दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई, गांव में उतरा चॉपर; देखने उमड़ी सैकड़ों की भीड़

फतेहपुर के बनरसी गांव में अनोखा नज़ारा दिखा, जब नवविवाहित दूल्हा–दुल्हन हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे। राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार तारा शुक्ला और जेएमडी कंपनी में कार्यरत विकास पांडेय की यह अनोखी विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 December 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले की सदर तहसील के बनरसी गांव में शनिवार को एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह और रोमांच का माहौल बना दिया। अवसर था एक नवविवाहित जोड़े के गांव आगमन का, लेकिन यह आगमन किसी साधारण वाहन से नहीं बल्कि एक हेलीकॉप्टर से हुआ। यह अनोखी और भव्य विदाई ग्रामीणों के लिए किसी सपने से कम नहीं थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जेएमडी कंपनी में कार्यरत विकास पांडेय की शादी 5 दिसंबर को कानपुर में राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार तारा शुक्ला के साथ सम्पन्न हुई। विवाह के बाद दूल्हे के पिता ओम प्रकाश पांडेय ने बहू के स्वागत को खास और यादगार बनाने की ठानी और इस फैसले ने पूरे गांव का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को सीधे हेलीकॉप्टर से गांव तक लाने की अनोखी व्यवस्था की, जो फतेहपुर जिले में पहले कभी नहीं देखी गई थी।

अलीगढ़ में CM Yogi का दौरा:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें क्या है इस दौरे का असली मकसद?

हेलीकॉप्टर मंडराते देख जुटी भीड़

शनिवार दोपहर जैसे ही गाँव के ऊपर मंडराता हुआ हेलीकॉप्टर दिखाई दिया, ग्रामीणों में उत्सुकता दौड़ पड़ी। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सब अपने घरों से निकलकर खुले मैदान की ओर दौड़ पड़े। गांव पहले कभी चॉपर की आवाज़ नहीं सुन पाया था, ऐसे में यह दृश्य सभी के लिए रोमांचित कर देने वाला था।

हेलीकॉप्टर के उतरते ही पूरा मैदान तालियों और खुशी की आवाज़ से गूंज उठा। दूल्हा-दुल्हन जब चॉपर से उतरे तो उनका स्वागत फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में ऐसा नज़ारा केवल फिल्मों में देखा था, लेकिन आज यह दृश्य उनके गांव में साकार हो गया।

नैनीताल में STF पर अंधाधुंध फायरिंग: तस्करों की तलाश में चला बड़ा कॉम्बिंग ऑपरेशन, पढ़ें पूरा अपडेट

कितना लगा किराया?

दूल्हे के दोस्त सचिन ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का किराया प्रति घंटा 1 लाख 25 हजार रुपये है। इस खास इंतजाम ने न केवल परिवार को खुश किया, बल्कि पूरे गांव को भी एक यादगार अनुभव दिया। गांव के लोगों ने बताया कि वे पहली बार दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उतरते देख रहे थे। कई लोग उत्साह और आश्चर्य से भरे हुए थे। जिस तरह बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे मैदान में एकत्र हुए, वह किसी मेले जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

कई ग्रामीण इस पल को अपने मोबाइल में कैद करते दिखाई दिए। इस अनोखी विदाई ने न सिर्फ गांव में उत्सव जैसा माहौल बनाया, बल्कि यह खबर देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गई। सोशल मीडिया पर भी इस हेलीकॉप्टर विदाई का वीडियो वायरल हो गया है। लोग इसे अब तक की सबसे अनोखी और यादगार विदाई बता रहे हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 December 2025, 11:25 AM IST