हिंदी
दिल्ली की एक शादी में दूल्हे ने ‘8वां वचन’ लेकर सबको चौंका दिया। एसी का टेंपरेचर सेट करने वाला यह मजेदार वचन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं यह वीडियो।
वायरल वेडिंग
New Delhi: दिल्ली में हुई एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने शादी के मंच पर ऐसा मजेदार वचन लिया कि वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। यह वीडियो न सिर्फ मेहमानों को हंसा गया बल्कि इंटरनेट पर भी लाखों लोगों का मनोरंजन कर रहा है। खास बात यह रही कि दूल्हे के इस अनोखे ‘8वें वचन’ को दुल्हन ने भी मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया।
वायरल वीडियो में दूल्हा मयंक और दुल्हन दीया स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं। शादी की रस्में पूरी हो चुकी होती हैं और मेहमान हल्के-फुल्के माहौल में आनंद ले रहे होते हैं। इसी दौरान मयंक अचानक सबके सामने यह कहता है कि वह एक और वचन लेना चाहता है। यह सुनते ही वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और माहौल में उत्सुकता बढ़ जाती है। दुल्हन भी कुछ पल के लिए हैरान रह जाती है कि आखिर अब कौन सा वचन लिया जाएगा।
मयंक मजाकिया अंदाज में कहता है, “अभी स्वीकार करवाना है, बाद में मुकरना मत।” यह सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कैमरे निकाल लिए और इस पल को रिकॉर्ड करने लगे। देखते ही देखते यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया गया, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इसके बाद मयंक अपना ‘8वां वचन’ बोलता है, “आज से हमारे कमरे में एसी का टेंपरेचर मैं सेट करूंगा।” यह सुनते ही दुल्हन दीया जोर से हंस पड़ती है और वहां मौजूद सभी मेहमान भी ठहाके लगाने लगते हैं। कुछ सेकंड की हंसी के बाद दुल्हन भी मजाकिया अंदाज में कहती है, “स्वीकार है।” इस छोटे से पल ने पूरे समारोह को और भी यादगार बना दिया।
Viral Video: चोरी करने आया था, लेकिन मासूमियत देखकर पिघल गया दिल; देखें वायरल वीडियो
हिंदू परंपरा के अनुसार शादी में दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेते हैं और सात वचन देते हैं, जिन्हें सप्तपदी कहा जाता है। लेकिन मयंक के इस अतिरिक्त वचन ने इस रस्म में नया तड़का लगा दिया। यही वजह है कि यह वीडियो शादी के मजेदार पलों में गिना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “उसके दिमाग में जरूर चल रहा होगा कि लेकिन एसी कितनी देर चलेगा, वो मैं ही तय करूंगी।” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “भाई वचन तो ले लिया, लेकिन कंट्रोल तो हमेशा पत्नी के पास ही रहता है।” कुछ लोग इसे शादी का सबसे रियल वचन भी बता रहे हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह के हल्के-फुल्के पल न सिर्फ शादी के माहौल को खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि कपल के रिश्ते की शुरुआत को भी खास बना देते हैं। यही वजह है कि ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं और लोगों को मुस्कुराने का मौका देते हैं।