हिंदी
एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला द्वारा इलेक्ट्रिक केतली में मैगी पकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना ने रेलवे सुरक्षा और सिविक सेंस पर नई बहस छेड़ दी है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने महिला को जमकर ट्रोल किया और इसे सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग बताया।
मैगी पकाती महिला का वीडियो वायरल (img source: X)
New Delhi: सोशल मीडिया पर आए दिन यात्रियों की लापरवाही और अजीब हरकतों के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इसी बीच एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने रेलवे सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक महिला ट्रेन के पावर सॉकेट में इलेक्ट्रिक केतली लगाकर मैगी पकाती हुई दिखाई दे रही है, और इसी हरकत ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
वीडियो को किसी सहयात्री ने रिकॉर्ड किया और जैसे ही यह क्लिप एक्स प्लेटफॉर्म पर आई, लोग हैरानी से लेकर गुस्से तक हर तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
इस वीडियो को एक्स पर @WokePandemic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला एसी कोच की अपनी सीट पर आराम से बैठी हुई दिखाई देती है। सामने लगी फोल्डिंग टेबल पर इलेक्ट्रिक केतली रखी है, जिसमें पानी उबल रहा है और उसमें महिला मैगी डाल रही रहती है।
Is this train travel hack to cook food in train is okay?
Is this legal? pic.twitter.com/tuxj9qsoHv— Woke Eminent (@WokePandemic) November 20, 2025
वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि केतली से धुआं उठ रहा है, पास में मैगी के पैकेट खुले हुए हैं, और वह महिला हंसते हुए कहती है “वीडियो शेयर कर देना ताकि लोग इस हैक के बारे में जान पाएं।”
महिला की बातचीत के अंदाज़ से वह महाराष्ट्र की बताई जा रही है। वीडियो में उसका उत्साह देखकर यह साफ है कि उसे अपनी हरकत का जोखिम बिल्कुल समझ नहीं था।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे रेलवे की सार्वजनिक संपत्ति का गलत इस्तेमाल बताया। कई यूजर्स ने इसे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा कहा, क्योंकि ट्रेन में किसी भी प्रकार के हीटिंग डिवाइस का इस्तेमाल सख्त मना है।
Viral Video: रोहित शर्मा ने इस शख्स के वेडिंग शूट को बनाया यादगार, जमकर लगाए ठुमके
लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रही एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा से ज्यादा ट्रेन ही तो उड़ेगी, और क्या होगा?” दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “इंडियंस का सिविक सेंस वर्ल्ड-क्लास है… स्टूपिडिटी को भी अचीवमेंट समझते हैं!” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “नेक्स्ट टाइम मैं माइक्रोवेव लेकर जाऊंगा।” वहीं एक अन्य ने कहा, “आंटी जी कोच नंबर बता दो… मैगी खानी है प्लीज!” कुछ ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा, “ऐसे कैसे बनेगा विकसित भारत?”
रेलवे में इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे:
Viral Video: चोरी करने आया था, लेकिन मासूमियत देखकर पिघल गया दिल; देखें वायरल वीडियो
हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इस वीडियो पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन यात्रियों की लगातार बढ़ती लापरवाहियां रेलवे सुरक्षा के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।