Sourav Joshi: यूट्यूबर सौरभ जोशी ने शादी से पहले क्यों मांगी पुलिस सुरक्षा

उत्तराखंड के हल्द्वानी के यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी ने अपने विवाह से पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी है। सौरभ जोशी जल्द ही अवंतिका भट्ट के साथ शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले ही उनका परिवार सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है।

Nainital: मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी ने अपने विवाह से पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी है। जोशी के परिवार ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शादी वाले स्थान पर कड़ी सुरक्षा तैनात करने की अपील की है। इसके बाद पुलिस ने इंटेलिजेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके बाद पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है और विवाह स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार समारोह स्थल और अन्य तैयारियों को गोपनीय रखा गया है।

सौरभ जोशी को मिली थी रंगदारी की धमकी

गौरतलब है कि बीते सितंबर में सौरभ जोशी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था। सौरभ कुछ ही दिनों में हल्द्वानी निवासी अवंतिका भट्ट के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उनके परिजन चिंतित हैं और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पहले ही पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की मांग की है।

विवाह समारोह में करीब 20 लोग ही शामिल होंगे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह उच्च सुरक्षा का मामला है और पुलिस सुरक्षा पर पूरी तरह कार्य कर रही है।

2017 में की थी करियर की शुरुआत

सौरभ जोशी एक भारतीय यूट्यूबर, व्लॉगर और चित्रकार हैं, जो हल्द्वानी, उत्तराखंड से हैं। वह अपने व्लॉग चैनल के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, जहाँ वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी, परिवार और यात्राओं से संबंधित व्लॉग प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 में 'सौरभ जोशी कला' चैनल से की थी, जिस पर वह अपनी कलाकृतियों के वीडियो डालते थे।

हल्द्वानी तहसील में अचानक छापा, अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा; कई लोगों पर ताबड़तोड़ नोटिस

उन्होंने 2017 में 'सौरभ जोशी कला' से शुरुआत की, जहाँ वह चित्रकारी और रेखांकन के वीडियो बनाते थे। 2019 में व्लॉग चैनल शुरू करने के बाद उन्हें असली पहचान मिली। उनके व्लॉग में आमतौर पर परिवार के साथ बिताया गया समय, त्योहार और यात्राओं की झलकियां होती हैं, जिसकी वजह से वह लाखों लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल के 36.2 मिलियन से ज़्यादा सदस्य हैं और वह भारत के सबसे ज्यादा सदस्य वाले व्लॉगर्स में शामिल हैं।

नैनीताल के जंगलों में खो गया छात्र: पुलिस ने कहा- बाघों वाले इलाके में बिना सूचना के निकला था ट्रैकिंग पर, जानें फिर क्या हुआ

सौरभ की आय के तीन मुख्य स्रोत हैं - यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक। उनकी मासिक कमाई लगभग आठ से दस लाख रुपये के बीच बताई जाती है, जो उन्हें भारत के सबसे अधिक कमाने वाले यूट्यूबरों में शामिल करती है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 21 November 2025, 6:19 PM IST

Advertisement
Advertisement