हिंदी
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी पिता श्रीनिवास मंधाना की खराब तबीयत के चलते स्थगित कर दी गई। इसी बीच मंगेतर पलाश मुच्छल भी वायरल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए, हालांकि अब वे डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्मृति ने अचानक इंस्टाग्राम से सगाई और रस्मों से जुड़े कई वीडियो हटा दिए हैं।
स्मृति मंधाना के पिता और मंगेतर पलाश की तबियत बिगड़ी
Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। 23 नवंबर को होने वाली उनकी शादी अचानक स्थगित कर दी गई, जिसके पीछे उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की गंभीर तबीयत जिम्मेदार बताई गई। बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिससे परिवार में तनाव की स्थिति बन गई।
शादी से कुछ दिन पहले तक स्मृति सोशल मीडिया पर हल्दी, मेहंदी और सगाई की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रही थीं। फैंस को यह नहीं पता था कि जल्द ही हालात बदल जाएंगे। पिता की तबीयत बिगड़ते ही परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया और रस्में रोक दी गईं।
इस घटनाक्रम के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई, स्मृति के मंगेतर और संगीतकार पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश को वायरल इंफेक्शन और तेज एसिडिटी की शिकायत थी। एहतियातन उन्हें कुछ घंटे अस्पताल में रखा गया, कई टेस्ट किए गए और ड्रिप चढ़ाई गई। सौभाग्य से सभी रिपोर्ट सामान्य आईं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
तेनु लेके पर मंधाना–पलाश का जबरदस्त डांस, शादी का क्लिप इंटरनेट पर मचा रहा धूम
पलाश की मां ने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे सांगली से सीधे मुंबई रवाना हुए ताकि आराम कर सकें। बताया गया कि शादी का समारोह सांगली में होना था, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए पलाश ने खुद कहा कि “ऐसी स्थिति में फेरे नहीं लिए जा सकते।”
पलाश की मां ने यह भी कहा कि हल्दी की रस्म के बाद दोनों को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से पलाश को अस्पताल ले जाना पड़ा। चार घंटे की अस्पताल निगरानी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी, पर परिवार पर तनाव का असर साफ दिखाई दे रहा है। अब पूरा परिवार मुंबई लौट चुका है, जबकि पलाश की बहन पलक भी वापस पहुंच गई हैं।
बॉलीवुड की इस फैमिली की बहु बनने वाली हैं स्मृति मंधाना, जानें कब शुरू हुई थी प्रेम कहानी
फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह लगी कि स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से वह वीडियो भी हटा दिया जिसमें उन्होंने अंगूठी दिखाकर अपनी सगाई की पुष्टि की थी। इसके अलावा अन्य रस्मों से जुड़े कई वीडियो और फोटो भी गायब हो गए हैं। इस कदम से प्रशंसकों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं, जैसे क्या शादी की तारीख आगे बढ़ेगी? क्या परिवार की ओर से नया निर्णय लिया जा रहा है? या सिर्फ तनावपूर्ण माहौल के चलते स्मृति ने यह कदम उठाया? हालांकि अभी तक ना स्मृति ने और ना ही उनके परिवार ने वीडियो हटाने या शादी की नई तारीख को लेकर कोई बयान दिया है।
सोशल मीडिया पर स्मृति के फैंस लगातार उनके परिवार की सेहत और शादी की खुशियों के वापस लौटने की दुआ कर रहे हैं। सबकी यही उम्मीद है कि स्मृति के पिता और पलाश जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों और यह जोड़ी फिर से अपने खास दिन की तैयारी शुरू कर सके।