सगाई के फोटो-वीडियो क्यों डिलीट किए स्मृति मंधाना ने? शादी रुकी, पिता के बाद मंगेतर पलाश भी अस्पताल में भर्ती
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी पिता श्रीनिवास मंधाना की खराब तबीयत के चलते स्थगित कर दी गई। इसी बीच मंगेतर पलाश मुच्छल भी वायरल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए, हालांकि अब वे डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्मृति ने अचानक इंस्टाग्राम से सगाई और रस्मों से जुड़े कई वीडियो हटा दिए हैं।