हिंदी
यूपी के बदायूं में सोमवार को जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स को रिश्वत लेते पकड़ लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सुरक्षाकर्मियों के इस काम की सराहना की है। कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
अस्पताल में रिश्वतखोर गिरफ्तार
Badaun: जिला अस्पताल में सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ दिया। व्यक्ति एक महिला से एक्सरे करने के नाम पर ₹50 की रिश्वत ले रहा था, तभी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बदायूं में अस्पताल बना उगाही का अड्डा! डिप्टी सीएम को सौंपा गया ज्ञापन, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार महिला जिला अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। इस दौरान शख्स ने महिला से एक्सरे करने के नाम पर ₹50 की रिश्वत मांगी थी। सुरक्षाकर्मियों को भनक लगने पर उन्होने आरोपी को रंगे हाथ दबोच दिया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष पेश करने के बाद उसे चेतावनी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है और लोग चर्चा कर रहे हैं कि अस्पताल में भी ऐसे लोग हैं जो गरीबों को लूटने की कोशिश करते हैं।
Badaun Crime: बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या, गांव में सनसनी; जानें पूरा मामला
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यक्ति को पकड़ा और अपनी जिम्मेदारी निभाई। उनकी इस कार्रवाई से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की ओर और ध्यान दिया जाएगा।
खबर अपडेट हो रही है...