बदायूं में अस्पताल बना उगाही का अड्डा! डिप्टी सीएम को सौंपा गया ज्ञापन, जानिए पूरा मामला

बदायूं में स्वास्थ्य विभाग की स्थितियां वाकई में चिंताजनक हैं। जहां पर भ्रष्टाचार और लापरवाही की जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं। युवा मंच संगठन द्वारा उठाए गए इस मुद्दे ने प्रदेश भर में एक नई बहस को जन्म दिया है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 29 December 2025, 12:32 AM IST
google-preferred

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति आजकल पूरी तरह से दयनीय हो चुकी है। जनता को इलाज के नाम पर केवल वादा ही मिल रहा है। उन्हें असल में इलाज के लिए अस्पतालों में अपमान और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री और वर्तमान नगर विधायक महेशचंद्र गुप्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश सरकार बदायूं के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाए।

Badaun Crime: बदायूं में जंगली जानवर का हमला, वन विभाग के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें

ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालात को उजागर किया गया। इसमें विशेष रूप से बदायूं के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी-पीएससी पर गंभीर आरोप लगाए गए। ज्ञापन में यह कहा गया है कि बदायूं में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। अस्पतालों में इलाज के लिए अक्सर लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है और बिना सुविधा शुल्क के कोई भी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त नहीं की जा सकती।

भ्रष्टाचार का आलम

यहां तक कि महिला और पुरुष अस्पतालों में भी भ्रष्टाचार का आलम है। मेडिकल कॉलेज और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रकरणों में भी घूसखोरी, दलाली, कमीशनखोरी, सुविधा शुल्क और आलाधिकारियों की अनदेखी के आरोप लगाए गए हैं। युवा मंच संगठन ने यह मांग की है कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जाए और इन तमाम बुराइयों को खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

बदायूं में ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरे दर्जनों गौवंश पकड़े, कई मृत; हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

समीक्षा की मांग

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में चल रहे इस भ्रष्टाचार और लापरवाही को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे बदायूं और अन्य जिलों में स्वस्थ और प्रामाणिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

समर्थन में नेताओं का साथ

ज्ञापन सौंपने के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने इस मुद्दे पर चिंता जताई और इस पर जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी यह ज्ञापन सौंपा गया और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की अपेक्षाएं जताई गईं।

समाज के विभिन्न वर्गों की आवाज

युवा मंच संगठन के द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को अब समाज के हर वर्ग द्वारा जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोग अब स्वास्थ्य विभाग की स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आने वाले समय में इस मुद्दे पर और भी बड़े आंदोलन देखने को मिल सकते हैं।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 29 December 2025, 12:32 AM IST

Related News

No related posts found.