Badaun Crime: बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या, गांव में सनसनी; जानें पूरा मामला

वजीरगंज थाना क्षेत्र के लहरा लाडपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक किशोरी की पहचान सोनी (16), पुत्री इकरार, निवासी लहरा लाड़पुर, थाना वजीरगंज के रूप में हुई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 December 2025, 4:02 PM IST
google-preferred

Badaun: वजीरगंज थाना क्षेत्र के लहरा लाडपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक किशोरी की पहचान सोनी (16), पुत्री इकरार, निवासी लहरा लाड़पुर, थाना वजीरगंज के रूप में हुई है।

लापता होने की जानकारी

जानकारी के अनुसार, सोनी 19 दिसंबर से लापता थी। परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश कई स्थानों पर की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह गांव के पास उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Video: पीड़िता के वकील ने कोर्ट में उठाए संवेदनशील मुद्दे, देश में बहस तेज

पुलिस कार्रवाई

वजीरगंज पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर सभी सुराग जुटाए जा रहे हैं।

सीओ बिसौली ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पहलू से मामले की जांच की जाए। ग्रामीणों और आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच

पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच में जुटी हुई है। हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोणों पर काम कर रही है। घटना के समय आसपास के लोगों और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसपी ग्रामीण, हिरदेश कठेरिया ने घटना पर गंभीरता जताते हुए कहा कि दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Fatehpur News: छात्रा का पैर टूटा, थाने में FIR नहीं; न्याय के लिए भटक रहा परिवार

परिवार और गांव में शोक

सोनी के परिवार और पूरे गांव में घटना को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 29 December 2025, 4:02 PM IST

Advertisement
Advertisement