Barabanki News: जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा आसान, जानें पूरी खबर

अब दो दिनों में जारी होगा जाति प्रमाण पत्र,सरकार ने सरल की प्रक्रिया

बाराबंकी :  उत्तर प्रदेश के  बाराबंकी  से खबर सामने आई है। सरकार ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब आवेदक को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  ओटीपी सबमिट करते ही आवेदक का नाम, जन्मतिथि और फोटो स्वतः प्रदर्शित हो जाएगा।

बिना सत्यापन के प्रमाण पत्र

यह जानकारी आधार कार्ड से ली जाएगी। सत्यापन के बाद फैमिली आईडी (यदि है तो) सर्वर से स्वतः प्राप्त हो जाएगी। एससी, एसटी और ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग के आवेदकों को विशेष सुविधा दी गई है। यदि परिवार के किसी सदस्य का जाति प्रमाण पत्र पहले से जारी है, तो अन्य सदस्यों को बिना सत्यापन के प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई

यह सुविधा पिता, पुत्र, पुत्री, भाई, बहन और पोते-पोतियों को मिलेगी। एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम अलग-अलग जाति के प्रमाण पत्र जारी हैं, तो नए आवेदक को नियमित प्रक्रिया से गुजरना होगा।तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र दो कार्य दिवस में जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आवेदक द्वारा घोषणा की जाएगी कि समस्त सूचनाऐं सही हैं। गलत पाए जाने पर प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने के साथ ही उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जासकती है।

दूसरी खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी  से खबर सामने आई है। यहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।  जानकारी के मुताबिक, टीम ने विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। स्पेन्सर रिटेल से आइसक्रीम, अंकित टी सेंटर से चायपत्ती, दीपक जनरल स्टोर से पान मसाला और सत्या ट्रेडर्स से फुल क्रीम मिल्क के नमूने लिए गए। संगम बेकरी से रस्क, मैदा और कस्टर्ड पाउडर, जबकि रंजीत बंगाली मिष्ठान भंडार से पेड़ा और लस्सी के नमूने लिए। नमस्ते अवध ढाबा से कालातीत खाद्य सामग्री जब्त की गई। इसमें 4 किलो मेयोनीज, 1 किलो पेरी-पेरी मसाला और अन्य सामान शामिल था, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये थी। स्वच्छता मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर ढाबे का स्टोर रूम सील किया गया। साहू जलपान गृह से 30 कालातीत कोल्ड ड्रिंक की बोतलें नष्ट की गईं।

Barabanki Crime: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाही, 30 हजार की चायपत्ती की जब्त

Barabanki News: रास्ता पटाई को लेकर 2 पक्षों में बवाल, मारपीट में 5 घायल

 

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 10 May 2025, 2:34 PM IST