Barabanki News: रास्ता पटाई को लेकर 2 पक्षों में बवाल, मारपीट में 5 घायल

रास्ता पटाई को लेकर 2 पक्ष भिड़े,एक ही परिवार के 5 लोग घायल,मुकदमा दर्ज

बाराबंकी : बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सिरालीगौसपुर में रास्ता पटाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बनौक में यह घटना हुई।

सरकारी गलियारे की पटाई का काम

अजय कुमार के घर से मुख्य सड़क तक सरकारी गलियारे की पटाई का काम चल रहा था। विद्याराम, उनके बेटे ललित और अमित और पत्नी तारावती ने काम का विरोध किया। इस दौरान  आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी

इस हमले में अजय कुमार और उनके परिवार के पांच लोग घायल हुए। घायलों में अजय के बीमार पिता कमलेश कुमार, भाई बृजेश, मां रीता देवी और बहन कोमल शामिल हैं। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित अजय कुमार ने सफदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अरुण सिंह के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दूसरी खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी  से खबर सामने आई है। यहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।टीम ने विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।स्पेन्सर रिटेल से आइसक्रीम, अंकित टी सेंटर से चायपत्ती, दीपक जनरल स्टोर से पान मसाला और सत्या ट्रेडर्स से फुल क्रीम मिल्क के नमूने लिए गए। संगम बेकरी से रस्क, मैदा और कस्टर्ड पाउडर, जबकि रंजीत बंगाली मिष्ठान भंडार से पेड़ा और लस्सी के नमूने लिए। नमस्ते अवध ढाबा से कालातीत खाद्य सामग्री जब्त की गई। इसमें 4 किलो मेयोनीज, 1 किलो पेरी-पेरी मसाला और अन्य सामान शामिल था, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये थी। स्वच्छता मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर ढाबे का स्टोर रूम सील किया गया। साहू जलपान गृह से 30 कालातीत कोल्ड ड्रिंक की बोतलें नष्ट की गईं।

बलरामपुर: इंडो नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, एसपी ने नेपाल पुलिस के साथ किया गश्त

Barabanki News: 709 पुराने मामलों को निपटाकर प्रदेश में अव्वल बना जिला, पढ़ें पूरी खबर

India Pakisthan War: जानें कितना अहम हैं पाक के ये 4 एयरबेस, भारत ने किया तबाह

 

 

Location : 

Published :