

709 पुराने मामलों को निपटाकर प्रदेश में अव्वल बना जिला, डीएम की सख्ती के बाद निस्तारण में आई तेजी
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अप्रैल 2025 में जिले ने 5 वर्ष से अधिक पुराने 709 राजस्व वादों का निस्तारण कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुकदमों की पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए थे।
कुल 2422 पुराने लंबित वादों
इसके बाद सभी तहसीलों में वादों के निस्तारण में तेजी आई। 6 मई 2025 को की गई समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 2422 पुराने लंबित वादों में से 709 का निस्तारण किया गया। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, नवाबगंज के तहसीलदार न्यायिक ने 66, सिरौलीगौसपुर के तहसीलदार ने 63, रामनगर के तहसीलदार न्यायिक ने 62, और फतेहपुर के तहसीलदार न्यायिक ने 54 वादों का निस्तारण किया।
जनता में भी सकारात्मक संदेश
हैदरगढ़ के उप जिलाधिकारी ने 45, रामसनेहीघाट के तहसीलदार न्यायिक ने 42, रामसनेहीघाट के तहसीलदार ने 37, नवाबगंज के उप जिलाधिकारी न्यायिक ने 35, फतेहपुर के तहसीलदार ने 32, और फतेहपुर के उप जिलाधिकारी न्यायिक ने 25 वादों का निपटारा किया। जिलाधिकारी त्रिपाठी ने सभी पीठासीन अधिकारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार वादों के निस्तारण की अपेक्षा की है। इस कार्य से उत्तर प्रदेश शासन और राजस्व परिषद के निर्देशों का पालन होने के साथ-साथ जनता में भी सकारात्मक संदेश गया है।
India Pakisthan War: जानें कितना अहम हैं पाक के ये 4 एयरबेस, भारत ने किया तबाह
India vs Pakistan: पाकिस्तान कर रहा इन बड़े हथियारों का इस्तेमाल, भारत दे रहा करारा जवाब