

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने नौवीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट भारत चौधरी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त किया।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसपी के साथ गश्त करती टीम
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से खबर सामने आई है। यहां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने नौवीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट भारत चौधरी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान एसपी ने शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखनें का सुरक्षा बल के जवानों को निर्देश दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, एसपी विकास कुमार ने इंडो नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्गो पर स्थित पुलिस व एसएसबी के चेकपोस्टों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
व्यक्तियो वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग
जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल के मध्य मार्ग के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियो वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग करने हेतु सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी एसपी ने दिए। उन्होंने पुलिस व एसएसबी के जवानों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्तियों पर संदेह होने पर तत्काल संबन्धित अधिकारी को अवगत करायें। जिससे तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा सके।
स्थानीय पुलिस अथवा नजदीकी चेकपोस्ट को सूचित
जानकारी के मुताबिक, नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे गांवो पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु गांव के संम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं ग्राम सुरक्षा समिति को वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी ने जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को पुलिस से समन्वय स्थापित कर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा नजदीकी चेकपोस्ट को सूचित करने की बात कही।
नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा
पुलिस टीम द्वारा SSB के साथ पैदल गस्त के दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दनराय, एसएसबी डीएसपी लालसिंह बिष्ट, नेपाल पुलिस से होमलाल तथा नेपाली पुलिस टीम मौजूद रही।
India-Pakistan War: पाकिस्तान की सीमा पर सैनिकों की तैनाती, पाक को जवाब देने के लिए तैयार भारत
Bulandshahr News: 62 वर्षीय बुजुर्ग का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
India-Pakistan War: पाकिस्तान की सीमा पर सैनिकों की तैनाती, पाक को जवाब देने के लिए तैयार भारत