

हरीश चंद्र की मौत आत्महत्या थी या फिर हत्या हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
मौके पर भीड़ इकट्ठा
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव बिगरूऊ के आम के बाग में 62 वर्षीय बुजुर्ग हरीश चंद्र पुत्र नंद किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन शव की स्थिति और आसपास के माहौल को देखकर हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा रहा है। शव को देखकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि हरीश चंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया हो।
फोरेंसिक टीम जांच करने आई
पुलिस ने तुरंत ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत एकत्रित कराए हैं। मौके से ली गई तस्वीरें और साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। साथ ही पुलिस हरीश चंद्र के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। जिससे मृतक के पर्सनल, पारिवारिक और सामाजिक जीवन के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इससे घटना के पीछे छिपे कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद का बयान
बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गांव बिगरूऊ में आम के पेड़ से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
क्षेत्र में चर्चा का विषय
मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि हरीश चंद्र की मौत आत्महत्या थी या फिर हत्या हुई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा सभी जांच पड़ताल जारी है। मृतक के परिवार से भी विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और ग्रामीण भी इस घटना के कारण को लेकर चिंतित हैं।