हिंदी
राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर भीलवाड़ा में विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशाल वाहन रैली का आयोजन हुआ। आमजन को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग और दुर्घटना रोकथाम का संदेश दिया गया।
भीलवाड़ा में विकास रथ को हरी झंडी दिखाई गई
Bhilwara: राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विकास और जनजागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास रथ को शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस विकास रथ को सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े को भी विशेष रूप से जोड़ा गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
जम्मू-कश्मीर: आतंक से उजड़े परिवारों को सरकार का सहारा, एलजी ने सौंपे 41 नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर
जिला कलेक्ट्रेट से प्रारंभ हुई यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया व चारपहिया वाहन शामिल हुए, जिन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश लिखे बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। रैली के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों का सम्मान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि विकास रथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी सीधे आमजन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विगत दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
विधायक अशोक कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। एक छोटी सी लापरवाही कई परिवारों की खुशियां छीन सकती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन के रूप में अपनाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टरों का विमोचन किया गया तथा सामाजिक संदेश के लिए गुब्बारे उड़ाए गए।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अक्षत कुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन ने विकास और सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी को नई दिशा दी।