Video: देवरिया का यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर, शौचालय-आवास और बिजली की समस्याओं की झेल रहा मार
देवरिया के भाली चौर ग्राम सभा की हरिजन बस्ती उत्तर पट्टी टोला विकास की धारा से अब भी वंचित है। यहां के लोग शौचालय, आवास, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं। सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सिमटी हैं और अधिकारी लापरवाह हैं।