न्यू कानपुर सिटी: 28 साल की प्रतीक्षा का मिला फल, इस योजना को मिली मंजूरी
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने 28 वर्षों से लंबित न्यू कानपुर सिटी योजना को आखिरकार गति दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से व्यापक विकास कार्य कराए जाएंगे। सबसे पहले 45, 30 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। योजना का शिलान्यास 15 अगस्त को प्रस्तावित है।