न्यू कानपुर सिटी: 28 साल की प्रतीक्षा का मिला फल, इस योजना को मिली मंजूरी

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने 28 वर्षों से लंबित न्यू कानपुर सिटी योजना को आखिरकार गति दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से व्यापक विकास कार्य कराए जाएंगे। सबसे पहले 45, 30 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। योजना का शिलान्यास 15 अगस्त को प्रस्तावित है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 July 2025, 9:48 AM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर में वर्षों से अधर में लटकी न्यू कानपुर सिटी योजना अब जमीन पर उतरने जा रही है। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने इस योजना में 450 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराने की तैयारी कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, योजना के पहले चरण में क्षेत्र की मुख्य सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसमें 45 मीटर, 30 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इन सड़कों के टेंडर का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इन्हें जल्द ही जारी किया जाएगा।

15 अगस्त को होगा योजना का शिलान्यास

प्राधिकरण की ओर से इस योजना का शिलान्यास 15 अगस्त को कराने की योजना है। यह समारोह इस शहर के भविष्य की नींव रखने वाला क्षण साबित होगा। इस दिशा में सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

153 हेक्टेयर में फैली योजना

कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन से लेकर सिंहपुर और मैनावती मार्ग तक फैली 153 हेक्टेयर भूमि में यह परियोजना विकसित की जा रही है। योजना के अंतर्गत केवल सड़कें ही नहीं, बल्कि मॉल, मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारतें, नर्सिंग होम, स्कूल, कॉलेज, वाणिज्यिक परिसर, पार्क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली सब स्टेशन और पानी की टंकियां जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

रेरा में होगा पंजीकरण

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि परियोजना को जल्द ही रेरा (RERA) में पंजीकृत कराया जाएगा, जिससे भविष्य में निवेशकों और खरीदारों को कानूनी सुरक्षा प्राप्त हो सके।

किसानों को 4 गुना मुआवजा

परियोजना के लिए जिन किसानों की भूमि ली जा रही है, उन्हें डीएम सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। हालांकि, जो काश्तकार अपनी जमीन बेचने में हिचक रहे हैं, उनकी जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इससे योजना को बिना बाधा के आगे बढ़ाया जा सकेगा।

कानपुर को मिले एक नया आधुनिक उपनगर

केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय के अनुसार, न्यू कानपुर सिटी एक आधुनिक और सुनियोजित टाउनशिप के रूप में उभर कर सामने आएगी, जिसमें जीवन जीने की सभी मूलभूत और अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

Location : 

Published :