

चंपावत में टनकपुर नगर पालिका परिषद के सभासदों ने क्षेत्र में चरमराती सफाई व्यवस्था, विकास कार्यों में कोताही और अनियमितता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है।
सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए आरोप
चंपावत: नगर पालिका परिषद टनकपुर क्षेत्र में गत छः माह से चरमराती सफाई व्यवस्था, विकास कार्यों में ढिलाई और अनियमिताओं के चलते सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोला है।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में कोई विकास कार्य न होने पर सभासदों ने शनिवार को आयुक्त दीपक रावत से मुलाक़ात कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया था। वही आज रविवार को सभासदों ने नगर पालिका में एक बैठक कर प्रेस वार्ता की
कार्यलय में गंदगी का अंबार
सभासदों ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को 7 महीने होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक नगर पालिका परिषद द्वारा किसी विकास कार्य को धरातल पर नहीं लाया गया।
उन्होंने कहा कि टनकपुर की जनता ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपने सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष को चुना था। लेकिन कुछ भी विकास कार्य न होने पर वार्ड की जनता उनसे सवाल पूछ रही है।
धूल फांकते बाहन
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कार्यालय से नदारद रहते हैं और महत्वपूर्ण फाइलों का आवागमन अपने निजी कार्यालय से करवाते रहते है। इससे काफी लोगो को नगर पालिका से मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है।
सभासदों ने कहा कि जनता ने अपना पालिका अध्यक्ष चुनकर चेयरमेन की कुर्सी पर बैठाया था जिससे क्षेत्र के चौमुखी विकास को अंजाम दिया जाए लेकिन पालिका अध्यक्ष का नगर पालिका में न बैठना जनता के लिए निराशा का संदेश है।
वही एक साल से पालिका में लाखों रूपये के नये सफाई वाहन धूल फाँक रहे हैं। इसी के साथ एलईडी लाइटों की मरम्मत में लगा ट्रॉली वाहना मात्र 25 हज़ार की भुगतान के चलते उत्तर प्रदेश के बरेली में धूल फाँक रहा है।
नगर में सफाई व्यवस्था बिलकुल जीरो हो चुकी है। गली मोहल्ले के खड़ंजे व सड़कें खस्ता हाल होने की कगार पर हैं जो मरम्मत मांग रही हैं। नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्थाओं जैसी अन्य प्रकार की सूचनाओं को सभासदों छुपाया जाता है।
मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत जिले को आदर्श चंपावत जिला बनाने के लिए नगर पालिका को करोड़ों रुपए का बजट दिया गया है। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों को धरातल पर अभी तक नहीं उतारा गया है।
नगर पालिका परिषद टनकपुर में अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष के विवाद का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Beta feature