

जिले के कौवापुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से शौच करने निकला था। घटना के बाद मौकेबपर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मृतक की फाइल फोटो
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां जिले के कौवापुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से शौच करने निकला था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यूपी के बलरामपुर जिले थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर स्टेशन के पास शौच करने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी ट्रेन ने चालक ने कौवापुर स्टेशन मास्टर राहुल कुमार को दिया।
स्टेशन के पास दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय लालजी वर्मा सुबह घर से शौच करने के लिए निकला था। इसी दौरान वह कौवापुर स्टेशन के पास दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट में आग जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी होते ही लाल जी वर्मा की मां बेहोश हो गई। मृतक की दो बहने है ज्योति और लक्ष्मी। मृतक लालजी वर्मा के पिता वीरेंद्र वर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है। लाल जी ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
दूसरी खबर
जिले में रात के समय में ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण की जांच की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने दी। जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के लैब टेक्नीशियन एवं अन्य वेक्टर वार्न स्टाफ का प्री एमडीए एक्टिविटी के तहत नाइट ब्लड सर्वे के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया।
बिल्हौर कटरा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, झपकी आने से पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की हुई मौत