बिल्हौर कटरा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, झपकी आने से पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की हुई मौत

हरदोई जनपद में आज सुबह एक भीषकण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चालक की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 May 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक भीषण सड़क हादसा घटा है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप पैदा कर दिया। बता दें कि सवायजपुर थाना क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर गौर खेड़ा के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गई, जिसमें तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई।

पिकअप चालक की हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और पिकअप चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप की बॉडी को हटाकर पिकअप चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झपकी के कारम हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर अंतर्गत तरसई गांव निवासी संजू पुत्र ओमप्रकाश आज सुबह करीब 7 बजे पिकअप लेकर बिल्हौर-कटरा हाईवे पर रूपापुर से सवायजपुर की ओर जा रहा था। तभी गौर खेड़ा गांव के पास उसे झपकी आ गई और पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई।

यहां देखिए घटनास्थल की तस्वीरें

 

तेजी गति से चल रही थी पिकअप
दरअसल, पिकअप में तेज गति होने के कारण टक्कर इतनी भीषण हुई कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और और पिकअप पर लोड केमिकल की केन करीब 200 मीटर दूर तक बिखर गई, चालक संजू पिकअप में बुरी तरह फंस गया।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर सवायजपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी और रूपापुर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने पिकअप की बॉडी में फंसे चालक को निकालने का काफी प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। जिसके बाद जेसीबी की सहायता से पिकअप की बॉडी को हटाया गया और घायल चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भेजा गया।

अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
जैसे ही घायल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन सब के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस यह मामला सुलझा लेगी।

Location : 

Published :