आपके आधार से चल रही हैं फर्जी सिम्स? अब एक क्लिक में करें खुलासा और बचें साइबर धोखाधड़ी से

अपने नाम से कितनी मोबाइल सिम कार्ड्स एक्टिव हैं, यह अब आप सरकारी वेबसाइट पर मिनटों में जांच सकते हैं। किसी भी अनजान नंबर को तुरंत रिपोर्ट करके अपनी पहचान की सुरक्षा करें।

Updated : 27 July 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आपकी पहचान के नाम पर कितनी मोबाइल सिम कार्ड्स एक्टिव हैं। कई बार स्कैमर्स या धोखेबाज आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर आपकी आईडी पर कई सिम बना लेते हैं और इसका दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा करते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र से कितनी सिम कार्ड्स जुड़ी हुई हैं।

सरकारी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर आप मिनटों में यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड्स चल रही हैं। यदि कोई ऐसा नंबर आपको दिखे जो आपका या आपके परिवार का नहीं है, तो आप उसे तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक भी करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सिम एक्टिविटी कैसे चेक करें?

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट खोलें।

वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर और दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें।

इसके बाद ‘वैलिडेट’ या ‘सत्यापित करें’ के विकल्प पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे वेबसाइट में डालकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।

लॉगिन के बाद आपके सामने वह सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपकी आईडी से जुड़े हैं।

इस लिस्ट में आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड्स एक्टिव हैं।

Sim Card Check

मोबाइल सिम्स

अनजान सिम नंबर को कैसे ब्लॉक करें?

अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर दिखता है जिसे आप या आपके परिवार का कोई सदस्य इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए। रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट पर ‘सिम ब्लॉक’ या ‘रिपोर्ट’ का ऑप्शन मिलेगा।

रिपोर्ट सबमिट करने के बाद आपको एक टिकट नंबर या रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे आप भविष्य में अपने केस की जानकारी के लिए सेव कर सकते हैं। संबंधित सेवा प्रदाता (नेटवर्क ऑपरेटर) उस नंबर को जांच कर ब्लॉक कर देगा, जिससे आपकी पहचान की सुरक्षा मजबूत हो जाएगी।

एक आधार कार्ड पर कितनी सिम एक्टिव हो सकती हैं?

भारत सरकार के नियमों के अनुसार, एक आधार कार्ड या एक पहचान पत्र पर अधिकतम 9 मोबाइल सिम कार्ड एक्टिव हो सकते हैं। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में यह सीमा 6 सिम कार्ड्स तक सीमित है।

क्यों जरूरी है अपनी सिम कार्ड्स पर नजर रखना?

आज की डिजिटल दुनिया में मोबाइल नंबर हमारे बैंकिंग, पेमेंट, सोशल मीडिया, और कई अन्य महत्वपूर्ण ऑनलाइन सेवाओं से जुड़े होते हैं। अगर आपकी आईडी पर अनजान सिम एक्टिव है, तो स्कैमर्स उसे आपके नाम पर गलत कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्या करें अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि मिले?

तुरंत संबंधित नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करवाएं।

बैंक और अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा को अपडेट करें।

समय-समय पर अपनी आईडी से जुड़े नंबरों की जांच करते रहें।

यह एक आसान और फ्री तरीका है जिससे आप अपनी डिजिटल सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने आधार या पहचान पत्र से जुड़े सिम कार्ड्स की जानकारी जांचें। इसके साथ ही अनजान या उपयोग न हो रहे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कराएं ताकि आपकी पहचान सुरक्षित रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 July 2025, 3:05 PM IST