हिंदी
WhatsApp हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, जहां हम जरूरी नंबर, एड्रेस, सलाह, फोटो और वीडियो जैसे महत्वपूर्ण डेटा शेयर करते हैं। इन चैट्स को कई लोग सालों तक रखते हैं। लेकिन कभी-कभी गलती से चैट्स डिलीट हो जाती हैं और ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपके पास बैकअप नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है।


आप अब बिना बैकअप के भी व्हाट्सएप चैट्स को रिकवर कर सकते हैं। यहां हम आपको इसके कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं। व्हाट्सएप चैट्स को बैकअप के बिना रिकवर करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आपके फोन में लोकल चैट फाइल्स स्टोर होती हैं, तो यह तरीका काम आ सकता है। (Img- Internet)



सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर ऐप को खोलें। अब WhatsApp नाम का फोल्डर खोलें। इसके अंदर “Databases” फोल्डर पर जाएं। यहां आपको हालिया तारीखों वाली फाइल्स मिल सकती हैं, जो आपके लोकल चैट बैकअप होती हैं। (Img- Internet)



यदि ये फाइल्स उपलब्ध हैं, तो व्हाट्सएप को बिना ऐप डेटा क्लियर किए अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें। जब आप व्हाट्सएप को वेरिफाई करेंगे, तो यह लोकल फाइल्स को डिटेक्ट करके चैट्स को रिकवर करने की कोशिश करेगा। यह तरीका केवल तब काम करेगा, जब आपके फोन में लोकल फाइल्स डिलीट होने से पहले सेव हो गई हों और वे अभी भी फोन में मौजूद हों। (Img- Internet)



अगर आपने किसी के साथ अपनी चैट्स को शेयर किया है, तो आप उनसे वह एक्सपोर्ट की हुई चैट्स वापस मांग सकते हैं। इस तरीके से पूरी चैट तो रिकवर नहीं होगी, लेकिन आप ज़रूरी जानकारी जैसे नंबर, एड्रेस, या सलाह को टेक्स्ट फॉर्मेट में पा सकते हैं। (Img- Internet)



यह तरीका उस समय मददगार हो सकता है, जब पूरी चैट रिकवर करना संभव न हो, लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी को फिर भी प्राप्त किया जा सके। भविष्य में डेटा खोने से बचने के लिए हमेशा व्हाट्सएप चैट्स को क्लाउड स्टोरेज (Google Drive या iCloud) पर बैकअप करें। (Img- Internet)
