The MTA Speaks: संचार साथी ऐप पर देश में बवाल- सुरक्षा का कवच या डिजिटल जासूसी का खतरा? पढ़ें पूरा विश्लेषण
संचार साथी ऐप को लेकर देश में कड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सरकार इसे मोबाइल सुरक्षा का बड़ा हथियार बता रही है, जबकि विपक्ष इसे डिजिटल निगरानी का खतरा मान रहा है। ऐप की परमिशन, डेटा नीति और पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों ने सियासत को गर्म कर दिया है।