Sanchar Saathi ऐप से अब आपका फोन होगा 100% सुरक्षित, जानिए ये दावा कितना है सच

Sanchar Saathi ऐप के 5 पावरफुल फीचर्स आपके फोन को सेकंडों में ब्लॉक कर देते हैं। लोकेशन ट्रैकिंग और IMEI ब्लॉकिंग से चोरी का डर खत्म। अब आपका डेटा और पर्सनल जानकारी हमेशा सुरक्षित। हर यूजर अब डिजिटल सुरक्षा में पाए मजबूत कवच।

Updated : 4 December 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज के डिजिटल जमाने में मोबाइल फोन सिर्फ एक संचार का माध्यम नहीं रहा, बल्कि हमारी पर्सनल जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, फोटो, डॉक्युमेंट्स और कई महत्वपूर्ण डेटा का भंडार बन चुका है। ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो यह सिर्फ एक डिवाइस का नुकसान नहीं बल्कि आपकी निजता और डेटा की सुरक्षा का बड़ा सवाल बन जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप सिर्फ फोन ब्लॉक करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई ऐसे फीचर्स हैं जो चोरों और फ्रॉड करने वालों के लिए खेल खत्म कर देते हैं।

1. चोरी या खोए फोन को तुरंत ब्लॉक करने की सुविधा

Sanchar Saathi का सबसे ताकतवर फीचर है फोन को सेकेंडों में ब्लॉक करने की क्षमता। यदि आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐप में जाकर उसे “Lost/Stolen” मार्क करने पर फोन का IMEI नंबर तुरंत पूरे देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों पर ब्लॉक हो जाता है। इसका मतलब यह है कि कोई भी चोर उस फोन में नया सिम डालकर उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह फीचर फोन को चोर के लिए लगभग ईंट के बराबर कर देता है। इस सुविधा से चोरी हुई डिवाइस का उपयोग करना नामुमकिन हो जाता है और चोर के मन में हिम्मत ही नहीं होती।

Sanchar Saathi App: चोरी हुए मोबाइल से लेकर फ्रॉड कॉल तक सुरक्षा, जानें संचार साथी एप की पूरी खासियत

2. फोन की लोकेशन ट्रैक करने का पावरफुल विकल्प

फोन ब्लॉक करने के बाद Sanchar Saathi ऐप के लोकेशन ट्रैकिंग फीचर से डिवाइस की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। अगर कोई चोर ब्लॉक हटाने या सिम बदलने की कोशिश करता है, तो यह जानकारी सीधे पुलिस और संबंधित एजेंसियों तक पहुंच जाती है। इस फीचर के जरिए चोरी हुए फोन को वापस पाने के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं। इससे ना सिर्फ फोन की सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि चोरी की घटनाओं में भी तेजी से कार्रवाई संभव होती है।

Stock Market Today

Sanchar Saathi ऐप के 5 पावरफुल फीचर्स (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

3. Chakshu फीचर से फेक कॉल और स्कैम रिपोर्टिंग

आज के समय में फेक कॉल, व्हाट्सऐप मैसेज और स्कैम SMS आम समस्या बन चुके हैं। Sanchar Saathi में मौजूद Chakshu फीचर यूजर्स को किसी भी संदिग्ध नंबर या स्कैम मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। इस डेटा के आधार पर सरकार और टेलीकॉम कंपनियां स्कैमर्स के नंबर बंद कर देती हैं। यह फीचर आम यूजर्स को धोखाधड़ी और फ्रॉड से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

4. अपने नाम पर कितने मोबाइल नंबर हैं, तुरंत देखें

कई बार धोखेबाज आपके नाम पर बिना जानकारी के सिम कार्ड जारी कर देते हैं, जिन्हें बाद में गलत कामों में इस्तेमाल किया जाता है। Sanchar Saathi ऐप में आप अपने नाम पर कितने नंबर एक्टिव हैं यह एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। यदि कोई संदिग्ध नंबर दिखाई दे, तो उसे तुरंत रिपोर्ट किया जा सकता है। इस फीचर से सिम कार्ड फ्रॉड और फर्जी नंबरों पर नियंत्रण रखना आसान हो गया है।

संचार साथी ऐप पर टेलीकॉम फ्रॉड की रिपोर्ट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

5. KYM (Know Your Mobile) फीचर से फोन की असलियत जांचें

सेकेंड-हैंड फोन खरीदते समय यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर है। KYM (Know Your Mobile) आपको बताता है कि जिस फोन को आप खरीद रहे हैं उसका IMEI असली है या नहीं। अगर फोन चोरी का है, ब्लॉक है या डुप्लीकेट IMEI पर चल रहा है, तो Sanchar Saathi तुरंत अलर्ट दे देता है। इससे यूजर को धोखाधड़ी से बचने का भरोसेमंद तरीका मिल जाता है।

Sanchar Saathi ऐप के ये 5 फीचर्स न केवल मोबाइल सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं, बल्कि चोरों और स्कैमर के लिए खतरे की घंटी भी बजाते हैं। यह ऐप IMEI ब्लॉकिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, स्कैम रिपोर्टिंग, सिम कार्ड चेक और KYM फीचर के माध्यम से डिजिटल सुरक्षा को एक नई दिशा देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 10:50 AM IST