Year Ender 2025: पुराने दौर को कहा ‘बाय-बाय’, ऐप्पल ने टेक लाइनअप में लाया नया ट्विस्ट; जानें पूरी डिटेल

साल 2025 में ऐप्पल ने अपने 25 पुराने प्रोडक्ट्स को बंद कर दिया। iPhone SE, iPhone Plus, iPad, MacBook और वॉच सहित कई मॉडल्स को नए, अपग्रेडेड वर्जन के साथ रिप्लेस किया गया है, ताकि यूजर्स को बेहतर टेक अनुभव मिल सके।

Updated : 26 December 2025, 9:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस दौरान टेक दिग्गज ऐप्पल ने अपने कई प्रोडक्ट्स को बंद कर दिया है। इस साल ऐप्पल ने कुल 25 डिवाइसेस को अलविदा कहा, जिनमें से अधिकांश को नए और अपग्रेडेड मॉडल्स के साथ रिप्लेस किया गया है, जबकि कुछ को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और अधिक आधुनिक, तेज और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप बनाना रहा।

आईफोन की दुनिया में बदलाव

ऐप्पल ने इस साल iPhone SE लाइनअप को पूरी तरह से बंद कर दिया। 2016 में लॉन्च हुए iPhone SE को अब iPhone 16e के साथ रिप्लेस किया गया है। इसके अलावा iPhone Plus सीरीज को भी अलविदा कह दिया गया और इसे Ultra-Thin iPhone Air जैसे नए मॉडल्स से रिप्लेस किया गया।

Balrampur: पुलिस का सराहनीय कार्य, प्रधानाध्यापक का खोया iPhone ऐसे मिला कि हुई सराहना

इस साल iPhone 14 और iPhone 15 को भी बंद कर दिया गया, जबकि iPhone 16 Pro मॉडल्स की जगह iPhone 17 Pro मॉडल्स ने ली। इसके साथ ही iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus को भी बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐप्पल की यह रणनीति ग्राहकों को नए फीचर्स और तकनीक के साथ बेहतर अनुभव देने की दिशा में उठाया गया कदम है।

आईपैड लाइनअप में बड़े बदलाव

आईपैड की दुनिया में भी इस साल काफी बदलाव हुए। ऐप्पल ने M4 चिप वाले iPad Pro को M5 चिप वाले नए मॉडल से रिप्लेस किया है। इसी तरह M2 चिप वाले iPad Air की जगह M3 चिप वाला नया iPad Air लॉन्च किया गया। इसके अलावा iPad 10 के पुराने वर्जन को बंद कर A16 चिप वाला नया मॉडल पेश किया गया। इन बदलावों से ऐप्पल का उद्देश्य है कि यूजर्स को तेज, अधिक क्षमता वाला और ऊर्जा-कुशल प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा सके।

मैकबुक्स में भी बड़ा फेरबदल

मैकबुक्स और मैक स्टूडियो में इस साल कई पुराने मॉडल्स को बंद किया गया। M2 Max और M2 Ultra चिप वाले Mac Studio, M4 चिप वाला 14 इंच का MacBook Pro, M3 चिप वाले 13 और 15 इंच के MacBook Air और M2 चिप वाला 12 इंच का MacBook Air अब उपलब्ध नहीं हैं। ऐप्पल ने यह कदम नए प्रोसेसर और बेहतर प्रदर्शन वाले मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए उठाया है।

वॉच और अन्य डिवाइसेस भी हुए अलविदा

इस साल ऐप्पल ने वॉच अल्ट्रा 2, वॉच सीरीज 10 और वॉच SE 2 को भी बंद कर दिया। इसके अलावा एयरपॉड्स प्रो 2, M2 चिप वाले Apple Vision Pro, Qi 2 सपोर्ट वाले MagSafe चार्जर, 30W USB-C पावर एडेप्टर, Lightning to 3.5mm ऑडियो केबल और MagSafe to MagSafe 2 कन्वर्टर को भी रिटायर किया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐप्पल का यह कदम टेक्नोलॉजी को लगातार अपग्रेड करने और यूजर्स को नवीनतम फीचर्स उपलब्ध कराने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी पुराने मॉडल्स को बंद कर रही है ताकि नए मॉडल्स के जरिए बेहतर प्रदर्शन, अधिक बैटरी लाइफ, तेज प्रोसेसर और उन्नत फीचर्स पेश किए जा सकें।

Tech News: Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम iPhone 17 Pro Max, कौन है असली फ्लैगशिप किंग?

साल 2025 के अंत में ऐप्पल ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में यह बदलाव करके साफ कर दिया है कि आने वाले सालों में तकनीक और अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। यूजर्स अब नए iPhone, iPad, MacBook और वॉच मॉडल्स के साथ अपग्रेडेड फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।

कुल मिलाकर, 2025 ऐप्पल के लिए पुराने मॉडल्स को अलविदा कहने और नई तकनीक को बढ़ावा देने का साल रहा। नए साल 2026 में कंपनी के नए उत्पादों और तकनीकी इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम देखने को मिलेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 9:58 AM IST