UP Weather Alert: नए साल पर बारिश-कोहरा और कड़ाके की ठंड, 37 जिले शून्य विजिबिलिटी की चपेट में, 100+ ट्रेनें लेट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पश्चिमी यूपी में बारिश और पूर्वी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट है। 37 जिले कोहरे की चपेट में हैं, ट्रेनों-फ्लाइट्स पर असर पड़ा है और ठंड अगले तीन दिन और बढ़ेगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 December 2025, 8:26 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ हालात पैदा कर दिए हैं। नए साल के मौके पर भी लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में बारिश और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ठंडी हवाओं और नमी के चलते गलन और बढ़ने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट आ सकती है। किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश और पाले से आलू व सरसों की फसलों को नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

Uttarakhand Weather Update: नए साल से पहले बदलेगा मौसम, मैदानों में कोहरे का डबल असर, IMD का अलर्ट जारी

पूर्वी यूपी में घना कोहरा

काशी, प्रयागराज और आसपास के पूर्वी यूपी के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक दर्ज की गई है।

37 जिले कोहरे की चपेट में

आज सुबह से कानपुर, गोरखपुर समेत प्रदेश के 37 जिले घने कोहरे की गिरफ्त में हैं। सड़कों पर कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया। वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है।

तापमान में रिकॉर्ड गिरावट

प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान पहाड़ी शहरों शिमला (10°C) और मसूरी (8.9°C) से भी कम रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को 25 से ज्यादा शहरों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर गया।

कानपुर 4.4°C पर जमा (Img- Internet)

  1. कानपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4°C दर्ज हुआ।

2. फुरसतगंज में 5.2°C,

3. प्रयागराज में 6.4°C,

4. इटावा और बाराबंकी में 6.6°C तापमान रिकॉर्ड किया गया।

अस्पतालों में बढ़े मरीज

भीषण ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है। अस्पतालों में हार्ट और सांस संबंधी मरीजों की संख्या करीब 30% तक बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

रेल और हवाई यातायात प्रभावित

घने कोहरे के कारण लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। तेजस और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों का भी बुरा हाल है। वहीं वाराणसी समेत कई एयरपोर्ट्स पर 10 से अधिक फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ उड़ानों में भारी देरी हो रही है।

सरकार और प्रशासन अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया है और लोगों को बेवजह यात्रा से बचने की सलाह दी है। यूपी सरकार भी अलर्ट मोड में है। स्कूल-कॉलेजों में 1 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। अधिकारियों को तत्काल फील्ड में उतरकर अलाव, रैन बसेरों और राहत व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

Weather Update: वेस्ट यूपी से लेकर बिहार तक, दिसंबर के आखिरी दिनों में बदलेंगे मौसम के तेवर, IMD ने दी चेतावनी

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 31 December 2025, 8:26 AM IST

Advertisement
Advertisement