Fatehpur: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई बार बनाये शारीरिक संबंध

यूपी के फतेहपुर में नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के असोथर (Asothar) थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक ने थाना पुलिस को बीती 16 अक्टूबर को तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय बहन का गांव के ही रहने वाले युवक होरीलाल विश्वकर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने बताया कि होरीलाल मेरी नाबालिग बहन को 5 अक्टूबर की रात को 9 बजे के करीब बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवक के परिजनों ने बताया कि वह लड़की को लेकर सूरत चला गया है। पुलिस ने भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सूरत (Surat) से पकड़कर लाई और किशोरी को बरामद कर मेडिकल कराया। किशोरी ने बताया कि युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये।

उपनिरीक्षक का बयान
उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बहन को गांव का युवक भगा ले गया है। इस मामले में आरोपी युवक होरीलाल विश्वकर्मा के ऊपर अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।