New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता दल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब सरकार से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वहां उनके स्वास्थ्य पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
न्यायिक प्रणाली से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, SC ने याचिका कर्ता पर ठोका भारी भरकम जुर्माना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह से कहा कि वह 70 वर्षीय दल्लेवाल को पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर विरोध स्थल के पास बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने के संबंध में दिन के दौरान एक अंडरटेकिंग दाखिल करें।
यह भी पढ़ें |
SCI Recruitment: सुप्रीम कोर्ट ने कानून ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सिंह ने पीठ को सूचित किया कि गुरुवार को किसान नेता ने सहयोग किया है और ईसीजी और रक्त परीक्षण सहित कई परीक्षण किए हैं।