New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता दल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब सरकार से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2024, 3:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वहां उनके स्वास्थ्य पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह से कहा कि वह 70 वर्षीय दल्लेवाल को पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर विरोध स्थल के पास बने अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने के संबंध में दिन के दौरान एक अंडरटेकिंग दाखिल करें।

सिंह ने पीठ को सूचित किया कि गुरुवार को किसान नेता ने सहयोग किया है और ईसीजी और रक्त परीक्षण सहित कई परीक्षण किए हैं।

Published : 
  • 20 December 2024, 3:19 PM IST