IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया, वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

अंडर-19 एशिया कप के महामुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया। इस मुकाबले में शाहज़ेब खान अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण छा गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2024, 9:11 PM IST
google-preferred

दुबई: एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान ने भारत को 43 रनों से हरा दिया। मैच गंवाने के साथ ही भारतीय टीम की टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत हुई। 

शाहज़ेब खान ने खेली शानदार पारी 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शाहज़ेब खान की 159 रनों की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया था। शाहज़ेब ने 147 गेंदों पर पांच चौकों और 10 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ पारी खेली। 

पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी

शाहज़ेब ने सलामी बल्लेबाज उस्मान खान के साथ 160 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 94 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी के बाद शाहज़ेब ने मुहम्मद रियाज़ुल्लाह (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद पाक टीम ने आखिरी 40 रनों के अंदर तेजी से विकेट गंवा दिए। 

भारत की तरफ से समर्थ नागराज ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आयुष म्हात्रे ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। 

भारत की शुरुआत रही खराब 

इस लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 15 ओवर में ही 81 रन पर चार विकेट गिर गए। अली रजा ने नौ ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लेकर शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया।

वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश 

इस मुकाबले से पहले चर्चित वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था, एक रन बनाकर आउट हो गए।

निखिल कुमार ने खेली 67 रनों की पारी 

भारत की तरफ से निखिल कुमार ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और भारत 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गया।