हिंदी
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली में दिव्यांगजन हेतु एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।
दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण
Raebareli: रायबरेली में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली में दिव्यांगजन हेतु एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में 66 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 197 ट्राईसाइकिल, 57 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 404 बैसाखी, 61 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 03 सी0पी0 चेयर, 04 ब्रेल केन, 23 सुगम्य केन, 77 श्रवण यंत्र (कान की मशीन) 01 टीएलएम किट इत्यादि वितरित किये गये।
आयोजित शिविर में मंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। एल्मिको के सहयोग से जनपद में जरूरतमंद दिव्यांगजन को उपयुक्त उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में कराये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।
रायबरेली पहुंचा शिक्षिका का शव, बिहार में स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने मारी थी गोली
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, ब्लाइन्डस्टिक, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) इत्यादि वितरित करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से परीक्षण शिविरों का आयोजन विकास खण्डवार किया गया था, जिसमें एलिम्को द्वारा विकास खण्ड बछरावां 118, सरेनी 137, शिवगढ़ 72, हरचंदपुर से 125 कुल 452 पंजीकृत लाभार्थियों को 896 सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण नहीं हो पाया है, उनका भी पंजीकरण कर उपकरण उपलब्ध कराए जाए।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सृष्टि अवस्थी,जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण संजीव कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।