Raebareli: डीएम ने SIR प्रक्रिया के तहत विशेष शिविरों का किया औचक निरीक्षण, जानिए पूरा अपडेट

Raebareli में 3 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विधानसभा क्षेत्र सदर के बूथों का औचक निरीक्षण किया। SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाने के लिए मतदाताओं की भागीदारी और बीएलओ- सुपरवाइसर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

Raebareli: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने 3 दिसंबर 2025 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सदर रायबरेली के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाना था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा बीएलओ एवं सुपरवाइसर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

SIR शिविर और मतदाता सहभागिता

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन मतदाताओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं जिन्हें SIR फॉर्म नहीं मिला है या जिन्होंने फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है। यह शिविर प्रातः 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक चलेंगे। इसमें बीएलओ और सुपरवाइजर बूथ पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म प्राप्त करके वहीं पर भरकर जमा करना भी संभव है।

रायबरेली: अब माताओं के लिए रक्त तुरंत उपलब्ध, एफआरयू में शुरू हुई ब्लड स्टोरेज यूनिट

बूथों का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय इण्टर कालेज के बूथ संख्या 135, 136, 137 तथा आचार्य द्विवेदी इण्टर कालेज के बूथ संख्या 138, 139, 140 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जायजा लिया। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) ने बताया कि मतदाताओं द्वारा विधिवत रूप से भरे गए प्रपत्रों को पास वापस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है और जमा किए गए फॉर्म का डिजिटाइजेशन समानांतर रूप से किया जा रहा है।

निर्देश और अपील

जिलाधिकारी ने बीएलओ से प्रपत्र वितरण, मतदाताओं से संपर्क और मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे और सभी प्रपत्र 11 दिसंबर, 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं।

रायबरेली: टीबी रोगियों के लिए एनटीपीसी की बड़ी पहल, जानिए क्या है खास योगदान

जनता से अपील

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे अपने बूथ पर उपस्थित होकर अपना SIR फार्म भरकर जमा करें। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि रायबरेली जिले में SIR प्रक्रिया समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरी हो, जिससे मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और निष्पक्ष बनी रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 December 2025, 7:36 PM IST