रायबरेली: टीबी रोगियों के लिए एनटीपीसी की बड़ी पहल, जानिए क्या है खास योगदान

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊँचाहार की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत जिले के ऊँचाहार क्षेत्र में 100 टीबी (क्षय रोग) पीड़ित रोगियों को छह माह की अवधि के लिए पोषण किट वितरित किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊँचाहार की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत जिले के ऊँचाहार क्षेत्र में 100 टीबी (क्षय रोग) पीड़ित रोगियों को छह माह की अवधि के लिए पोषण किट वितरित किए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल ‘‘टीबी मुक्त भारत अभियान’’ को मजबूत करने तथा टीबी रोगियों की पोषण स्थिति और उपचार परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने एनटीपीसी के साथ मिलकर जनकल्याण परक पहलों को आगे बढ़ाने को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी होने चाहिए।

एनटीपीसी की प्रतिबद्धता और प्रयास

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊँचाहार के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने टीबी रोगियों के पोषण संवर्द्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी ऊँचाहार सदैव समुदाय के स्वास्थ्य को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकारी योजनाओं को सशक्त बनाने में अपना योगदान देता रहेगा।

रायबरेली जनपद न्यायालय में 116 रिक्त पदों के लिए करें आवेदन, जानें लास्ट डेट

अन्य गणमान्य उपस्थितियां

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम, मुख्य चिकित्साधिकारी एनटीपीसी ऊँचाहार डॉ. मधु सिंह और मानव संसाधन प्रमुख डॉ. दिशा अवस्थी सहित CSR टीम के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने यह उल्लेख किया कि पर्याप्त पोषण टीबी रोगियों की शीघ्र स्वस्थता और उपचार के प्रति अनुशासनशीलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पोषण किट की सामग्री और वितरण प्रक्रिया

इस परियोजना को CVPS के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी, रायबरेली के कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), ऊँचाहार के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक चिन्हित टीबी रोगी को प्रतिमाह पोषण किट प्रदान की जा रही है, जिसमें शामिल हैं:

  • दलिया (1 किग्रा)
  • भुना चना (1 किग्रा)
  • मूंग दाल (1 किग्रा)
  • चना सत्तू (1 किग्रा)
  • सोयाबीन नगेट्स (200 ग्राम)
  • हॉर्लिक्स (500 ग्राम)

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी की डेट फिक्स! क्रिकेटर के भाई ने तोड़ी चुप्पी

टीबी मुक्त भारत अभियान में योगदान

इस पहल से न केवल टीबी रोगियों की पोषण स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनका उपचार अनुशासन और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। एनटीपीसी ऊँचाहार का यह प्रयास ‘‘टीबी मुक्त भारत’’ के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है। जिले में इस प्रकार की CSR पहल सामाजिक स्वास्थ्य सुधार और समुदाय कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 December 2025, 7:03 PM IST