स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी की डेट फिक्स! क्रिकेटर के भाई ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी टली, फिर सोशल मीडिया पर तनाव की खबरें उभरीं। 7 दिसंबर को शादी की नई तारीख चर्चा में आई, लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। फिलहाल, दोनों ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 6:31 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण सभी रस्में अचानक रोकनी पड़ीं। (Img: Google)
2 / 6 \"Zoom\"शादी टलते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैलने लगीं। कई पोस्ट में दोनों के बीच तनाव और मतभेद की अफवाहें भी वायरल होने लगीं। सोमवार रात सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैला कि अब यह कपल 7 दिसंबर को शादी करेगा। खबर वायरल होते ही प्रशंसकों में फिर हलचल मच गई। (Img: Google)
3 / 6 \"Zoom\"स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने साफ कहा, 7 दिसंबर वाली खबरें पूरी तरह गलत हैं। शादी फिलहाल टली हुई है और किसी नई तारीख पर कोई फैसला नहीं हुआ। (Img: Google)
4 / 6 \"Zoom\"शादी टलने के अगले दिन स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की रस्मों से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दीं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर और भी कयास लगाए जाने लगे। (Img: Google)
5 / 6 \"Zoom\"अफवाहों के बीच पलाश की मां ने बयान दिया कि दोनों परिवार लगातार संपर्क में हैं और शादी आगे जरूर होगी। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी भी नहीं हुई है। (Img: Google)
6 / 6 \"Zoom\"इस बीच स्मृति मंधाना के शानदार करियर की झलक भी चर्चा में रही, 7 टेस्ट, 117 वनडे, 153 टी20 और कुल 17 शतक उनके नाम हैं। फैंस उनकी शादी की नई तारीख का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  (Img: Google)

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 December 2025, 6:31 PM IST