Delhi Crime News: रंजिश में नाबालिग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

रोहिणी जिला के कंझावला इलाके में बुधवार को बड़ी वारदात सामने आयी है। तीन नाबालिगों ने रंजिश में एक नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुहंची पुलिस ने कुछ ही घंटों के बीद  तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 December 2025, 1:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रोहिणी जिला के कंझावला इलाके में बुधवार को बड़ी वारदात सामने आयी है।  तीन नाबालिगों ने रंजिश में एक नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुहंची पुलिस ने कुछ ही घंटों के बीद  तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही परिजन 15 वर्षीय अनिकेत को नजदीकी सावित्री अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम टीम व एफएसएल ने जेजे कालोनी स्थित घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बाद में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू हुई।

दमघोंटू हवा से कब मिलेगी राहत? दिल्ली-NCR प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद हत्या के आरोप में तीनों को दबोच लिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले अनिकेत का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। वहीं आरोपियों का कहना है कि अनिकेत उनको परेशान करने के लिए उनको किसी न किसी बात पर पीटता रहता था।

आरोपियों ने घेरकर मारा चाकू
जानकारी के अनुसार इस बीच जेजे कॉलोनी के पास खेत में आरोपियों ने इसे घेर लिया और झगड़ा करने लगे। इस बीच एक आरोपी ने चाकू निकालकर अनिकेत पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इसका पता लगा रही कि वारदात में और कौन-कौन शामिल है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि अनिकेत परिवार के साथ सावदा, जेजे कालोनी, कंझावला में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई व छोटी बहन है। इसके पिता मजदूरी करते हैं। अनिकेत आठवीं कक्षा फेल था। बुधवार दोपहर के समय वह किसी काम से बाहर निकला था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि वह आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वह इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात में और कौन-कौन शामिल हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

दिल्ली के शकूरबस्ती में रेल हादसा टला, दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी

पुलिस ने  बताया कि मृतक किशार का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 1:58 AM IST