हिंदी
रायबरेली के डलमऊ कस्बे में बीती रात एक टायर की दुकान में आग लगने से दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जल गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डलमऊ कस्बे के कृष्णा नगर मोहल्ले में बीती रात एक टायर की दुकान में संदिग्ध हालत में अचानक आग लग गई। पढिये यह खबर
टायर की दुकान में आग
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डलमऊ कस्बे में बीती रात एक टायर की दुकान में आग लगने से दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जल गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डलमऊ कस्बे के कृष्णा नगर मोहल्ले में बीती रात एक टायर की दुकान में संदिग्ध हालत में अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 5 लाख रुपए के टायर जलकर राख हो गए।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
दुकानदार मोहम्मद रईस अहमद ने बताया कि वे रोज की तरह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात 11 बजे एक बस ड्राइवर ने फोन कर बताया उनकी दुकान में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उसने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अज्ञात कारणों से आग लगी
महराजगंज के चंदापुर थाना क्षेत्र स्थित पूरे भगवान दीन मजरे ग्राम सभा घुराडीह में राजाराम पुत्र अवसान के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने धुआं उठता देख आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।
लाखों रुपए का नुकसान
सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के अनुसार, इस आगजनी में बिस्तर, चारपाई, कपड़े, अनाज और अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। पीड़ित राजाराम ने बताया कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
काफी कठिनाइयों का सामना
राजाराम ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि अचानक लगी आग से खाने-पीने और पहनने के कपड़े भी जल गए हैं। ठंड के महीने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल राहत का आश्वासन दिया।