हिंदी
अरुण जेटली स्टेडियम में न्यायाधीशों और वकीलों के बीच एक रोमांचक 22 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने कड़े मुकाबले में मुख्य न्यायाधीश-11 को हरा दिया। मुख्य न्यायाधीश-11 ने एससीबीए को 139 रनों का लक्ष्य दिया था। देखें वीडियो
Delhi News: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज एक अनोखा मुकाबला देखने को मिला-जहां विपक्षी पक्ष बार और बेंच नहीं थे बल्कि बल्लेबाज और गेंदबाज थे। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और जजों की टीम के बीच खेले गए इस वार्षिक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में देश के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, अरुण जेटली स्टेडियम में न्यायाधीशों और वकीलों के बीच एक रोमांचक 22 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने कड़े मुकाबले में मुख्य न्यायाधीश-11 को हरा दिया। मुख्य न्यायाधीश-11 ने एससीबीए को 139 रनों का लक्ष्य दिया था। एससीबीए ने अंतिम ओवर में तीन विकेट शेष रहते और दो गेंदें फेंकते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और मैच जीत लिया।
अरुण जेटली स्टेडियम में 22 ओवर का शानदार क्रिकेट मुकाबला हुआ, जहाँ जजों ने वकीलों के खिलाफ खेला और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने CJI-XI को रोमांचक मुकाबले में हराया#CjiXi #ScbaXI #CricketMatch #ArunJaitleyStadium #dynamitenews #SupremeCourt pic.twitter.com/mkVnXSEST9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 10, 2025
भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने दिल्ली में होने वाले बहुप्रतीक्षित सीजेआई-एक्सआई बनाम एससीबीए क्रिकेट मैच पर डायनामाइट न्यूज के साथ अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने सीजेआई, साथी न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच समान रूप से जबरदस्त उत्साह को उजागर किया।
अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान में आज अदालत जैसा कोई तनाव नहीं था… कोई बहस नहीं, कोई आपत्ति नहीं। बस बल्ले-गेंद की टक्कर और ढेर सारी मुस्कानें सालाना बार-बेंच फ्रेंडली क्रिकेट मैच ने एक बार फिर साबित किया कि कोर्टरूम के बाहर रिश्ते कितने सहज और दोस्ताना होते हैं।
No related posts found.