कानपुर से मध्य प्रदेश और डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने की खास योजना, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए कानपुर के सरसौल के नर्वल मोड़ से 16 किलोमीटर लंबी फोरलेन रोड बनाने के लिए 187 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने डिफेंस कारिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए कानपुर के सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य की वित्त व्यय समिति ने बुधवार को 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी।

यह 16 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक रेलवे ओवरब्रिज, एक पुल और 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। इससे डिफेंस कारिडोर की ओर आने-जाने में यात्रा को सरल हो जाएगा।

रोड निर्माण की स्वीकृति

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पिछले कुछ समय से लोक निर्माण विभाग (PWD) ने डिफेंस कारिडोर तक पहुंचने के लिए कानपुर के साढ़ और कुड़नी रोड पर फोरलेन सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा था। सरसौल और रमईपुर से टू-लेन सड़क बनी है, लेकिन इस रोड को फोरलेन में बदलने के लिए 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। 

इससे पहले शासन ने भेजे गए प्रस्ताव में कुछ कमियां पाई थीं, जिसे सुधारने के लिए निर्देश दिए गए थे। बाद में लोक निर्माण विभाग ने संशोधित प्रस्ताव को 217 करोड़ रुपये के बजट के साथ फिर से भेजा। इस संशोधित प्रस्ताव में 16.100 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए और अन्य संरचनाओं को जोड़ने के लिए लागत का ब्यौरा दिया गया। 

फिर बुधवार को प्रमुख सचिव वित्त ने इस संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सड़क निर्माण के लिए 187 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया। इसके बाद अब सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा। 

रोड पर बनने वाली संरचनाएं

इस फोरलेन सड़क निर्माण के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण संरचनाएं भी बनेंगी। नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए डिफेंस कारिडोर तक की वर्तमान सड़क पांच से सात मीटर चौड़ी है, लेकिन इस नई सड़क को दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा सड़क के बीच में डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा। 

इसके साथ ही सरसौल स्टेशन पर आठ सौ मीटर लंबा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पहले ही बनाया जा चुका है, जो अब इस सड़क निर्माण के साथ एक समानांतर आरओबी का निर्माण होगा। इसके अलावा सचौली में 71 मीटर लंबा पुल बनाने की योजना है, जिसके लिए पहले ही बजट स्वीकृत किया जा चुका है।