फतेहपुर: होली मिलन समारोह में विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने खेली फूलों की होली
फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के हसवा ब्लॉक परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता हसवा ब्लॉक प्रमुख ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान मौजूद रहीं।
फूलों की होली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार , समारोह की शुरुआत फीता काटकर की गई, जिसके बाद कानपुर से आए रंग कलाकारों ने मथुरा की प्रसिद्ध फूलों की होली का अद्भुत प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
जनप्रतिनिधियों ने भी कलाकारों के साथ फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद लोक संगीत और नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जनप्रतिनिधियों की रही खास मौजूदगी
समारोह में खागा विधायक कृष्णा पासवान, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी समेत कई प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
fatehpur में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, कार के टूटे शीशे
इनके अलावा हरिश्चंद्र यादव, संजीव सिंह, दीपक दुबे, राहुल मिश्रा, नितिन शुक्ला, बलवीर यादव, प्रदीप यादव, मो. राशिद, अमीर हुसैन, अनूप सिंह, अमन सिंह, अरुण कुमार, मकरंद मिश्रा, राम बाबू, विवेक, रजत सिंह, नरेश कुमार, सुनील कुमार, विपिन कुमार और विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और उत्सव का आनंद लिया। पारंपरिक व्यंजन और मिठाइयां परोसी गईं, जिसमें गुड़, ठंडाई और भांग प्रमुख रहे। होली गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया और पूरे माहौल को रंगीन बना दिया।
इस आयोजन ने क्षेत्रवासियों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया, जिससे समाज में सौहार्द और उल्लास का माहौल बना रहा।