कभी नहीं देखा होगा लियोनेल मेसी का ऐसा जश्न, मियामी की जबरदस्त जीत के बाद दिखा गजब अंदाज- देखें VIDEO

इंटर मियामी के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने लीग्स कप 2025 के पहले मैच में दो असिस्ट देकर टीम को एटलस पर 2-1 की जीत दिलाई। मैच में मेसी ने शुरुआती गोल में अहम पास दिया और अंतिम मिनट में निर्णायक गोल का असिस्ट किया। जिसके बाद उनका जश्न देखने लायक था।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 July 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बुधवार (गुरुवार भारतीय समयानुसार) को लीग्स कप 2025 के अपने पहले मैच में दो बेहतरीन असिस्ट किए और अपनी टीम को एटलस के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई। यह मैच मेसी और उनके साथी जोर्डी अल्बा के लिए खास था क्योंकि एमएलएस ऑल-स्टार गेम में शामिल न होने के कारण उन्हें एक मैच का निलंबन मिला था। इस मैच के साथ दोनों ने मैदान पर वापसी की है।

मैच के अहम पल और गोल

मैच का पहला गोल 58वें मिनट में आया जब मेसी ने टेल्सास्को सेगोविया को पास दिया और उन्होंने गोल करके स्कोरिंग शुरू की। इसके बाद 82वें मिनट में एटलस के रिवाल्डो लोजानो ने बराबरी का गोल किया, जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया। मैच के अंतिम मिनट यानी 96वें में मार्सेलो विगेंट ने निर्णायक गोल किया, जिसे शुरू में ऑफसाइड माना गया था, लेकिन बाद में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) ने इसे वैध करार दिया।

मेसी की शानदार फॉर्म जारी

इस जीत के साथ जुलाई महीने में मेसी के कुल असिस्ट की संख्या पांच हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने आठ गोल भी किए हैं, जिसके चलते उन्हें "मेजर लीग सॉकर प्लेयर ऑफ द मंथ" चुना गया है। इस दौरान इंटर मियामी ने MLS में चार जीत, एक हार और एक ड्रॉ का रिकॉर्ड बनाया है।

नहीं देखा होगा मेसी का ऐसा जश्न

जीत के बात मेसी काफी जोश में नजर आए। उन्होंने अपने टीम के साथ जीत का जमकर जश्न मनाया और अपनी विरोधी टीम को बताया कि वह क्यों दुनियाभर में इस लेवल पर पहचाने जाते हैं।

पहले हाफ में जबरदस्त मुकाबला

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था। दोनों ही टीम ने गोल के कई मौके बनाए, लेकिन असफल रहे। इंटर मियामी के गोलकीपर रोक्को रियोस नोवो ने तीन बार शानदार बचाव किया। खासतौर पर उन्होंने एडुआर्डो एगुइरे के हेडर को रोककर अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाल दिया। उसके बाद हाफ के आखिरी पलों में लुइस सुआरेज का एक जोरदार शॉट क्रॉसबार से टकरा गया, जिससे गोल का मौका हाथ से निकल गया।

रोड्रिगो का इंटर मियामी में डेब्यू

इस मैच में अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल ने भी इंटर मियामी के लिए पहली बार खेला। डी पॉल, जो मेसी की राष्ट्रीय टीम के साथी भी हैं, ने पिछले हफ्ते क्लब के साथ आधिकारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और यह मैच उनके लिए क्लब के लिए पहला था।

जीत से टीम को फायदा

मेसी की वापसी में इंटर मियामी ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को रोमांचक अंदाज में जीता। मेसी की असिस्ट और उनकी टीम की मेहनत से टीम को इस जीत से काफी फायदा हुआ है। आगे के मैचों में भी मेसी और इंटर मियामी से अच्छे परिणाम की उम्मीद बनी हुई है।

 

Location : 

Published :