

भारतीय चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच से बहिष्कार किया है। यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध और राष्ट्रीय भावनाओं के सम्मान में लिया गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया है। यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध और राष्ट्रीय भावनाओं के सम्मान में लिया गया है। इससे पाकिस्तान बिना मुकाबला खेले ही फाइनल में पहुंच गया।
टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि खिलाड़ियों ने खेल से ऊपर देश को रखा है। सूत्र ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे। हमारा देश हमारे लिए सबसे ऊपर है। चाहे फाइनल भी पाकिस्तान के खिलाफ हो, हम खेलने को तैयार नहीं हैं। हम अपने देश को कभी झुकने नहीं देंगे।”
भारत ने पहले भी WCL के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने यह कड़ा रुख पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद अपनाया है, जिसमें पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछा गया और उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने उन्हें मार दिया गया।
Semi - Finals Update ! pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 30, 2025
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नामक ड्रोन और मिसाइल हमलों का अभियान चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और धार्मिक स्थलों को मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की अपील की, जिसे भारत ने स्वीकार किया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधियां शुरू कीं, तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू किया जाएगा।
भारतीय चैंपियंस टीम का सेमीफाइनल का बहिष्कार इस बात का संकेत है कि वर्तमान राजनीतिक और सुरक्षा हालात खेलों पर भी असर डाल रहे हैं। खिलाड़ियों का यह निर्णय दर्शाता है कि वे राष्ट्रीय भावनाओं को खेल से ऊपर रखते हैं और देश की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए एकजुट हैं। पाकिस्तान अब बिना मुकाबला खेले फाइनल में पहुंच गया है, जबकि भारतीय टीम ने साफ किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लेगी।