IND vs ENG: गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर में क्यों हुई लड़ाई? शुभमन गिल ने बताई सच्चाई!

29 जुलाई को जब भारतीय टीम ओवल टेस्ट की तैयारी के लिए अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची, तो पिच क्यूरेटर और टीम इंडिया के मुख्य कोच गंभीर के बीच लड़ाई हो गई। इस विवाद ने सबका ध्यान खींचा है। ऐसे में अब कप्तान शुभमन गिल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 July 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ पर समाप्त करना चाहेगी। लेकिन, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में अब कप्तान शुभमन गिल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

पिच क्यूरेटर से कहासुनी पर गिल की प्रतिक्रिया

29 जुलाई को जब भारतीय टीम ओवल टेस्ट की तैयारियों के लिए मैदान पर अभ्यास के लिए पहुंची, तब पिच क्यूरेटर और टीम इंडिया के मुख्य कोच के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इस घटना ने सोशल मीडिया और खेल जगत में हलचल मचा दी। इस विषय पर जब मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल से सवाल किया गया, तो उन्होंने काफी संयमित प्रतिक्रिया दी।

गिल ने कहा, "जहां तक मुझे जानकारी है, हमें ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था कि हमें पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाकर रहना है। अगर हमें इतने पीछे रहना होगा तो हम अभ्यास कैसे करेंगे? मैं इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। हमारी प्राथमिकता मैच की तैयारी है, और हम उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

कम ब्रेक पर क्या बोले कप्तान

गिल से जब टेस्ट मैचों के बीच लगातार कम अंतराल को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह पूरी सीरीज काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण रही है। उन्होंने कहा, "अब तक इस सीरीज के सभी मुकाबले पांच दिन के अंतिम सत्र तक गए हैं। मुझे नहीं याद कि पिछली बार ऐसा कब हुआ था। अगर हम मैचों के बीच ज्यादा गैप रखते तो यह दौरा और लंबा हो जाता।"

बुमराह की वापसी पर फैसला कल

ओवल टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की संभावित वापसी को लेकर भी गिल से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, "हम कल सुबह पिच की स्थिति देखने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। आज जब हमने पिच देखी तो वह काफी हरी नजर आ रही थी।"

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान

उधर इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। टीम से कप्तान बेन स्टोक्स सहित चार खिलाड़ी बाहर हैं, जबकि चार प्रमुख तेज गेंदबाज इस मैच में खेलते नजर आएंगे। इससे यह स्पष्ट है कि इंग्लैंड इस टेस्ट को भी तेज गेंदबाजों की मदद से जीतने की रणनीति बना रहा है।

 

Location : 

Published :