

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव हुए हैं। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और कार्लोस ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ये 3 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं लेकिन फिर भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है, जानिए कैसे?
बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर (सोर्स- एक्स)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को जोर का झटका लगा है, क्योंकि इस मैच से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं।
दरअसल, पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। टीम की प्लेइंग-11 ने भारतीय टीम को हैरान कर दिया है। पांचवें टेस्ट में ना तो कप्तान बेन स्टोक्स हैं, ना ही जोफ्रा आर्चर और ना ही ब्रायडन कार्स खेलने वाले हैं। ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
Ben Stokes will miss out on the final Test of the series with a right shoulder injury ❌
And we've made four changes to our side 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
अब आप सोच रहे होंगे कि इन खिलाड़ियों के बाहर होने से तो भारत को राहत की सांस लेनी चाहिए, लेकिन ये खतरा कैसे हो सकता है? तो भारत के लिए खतरा इंग्लैंड की प्लेइंग-11 बन गई है। क्योंकि इसमें क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग को मौका दिया है, ये चारों ही तेज गेंदबाज हैं, जो भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
ओवल की पिच आमतौर पर अच्छी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। लेकिन इंग्लैंड का लाइनअप इशारा कर रहा है कि इस बार 22 गज की पिच पर तेज गेंदबाज पूरे जोश में नजर आने वाले हैं। जिसका मतलब है कि अब केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिलकुल आसान नहीं होने वाला है। अगर गेंद स्विंग हुई तो सिराज, आकाशदीप को भी मदद मिलेगी। बुमराह का खेलना तय नहीं है, लेकिन अगर वह मैदान पर उतरे तो इंग्लैंड को परेशानी हो सकती है।
ओवल टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स के बाहर होने के बाद अब आखिरी मैच के लिए ओली पोप को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इंग्लैंड टीम में हुए अन्य बदलावों की बात करें तो उसमें जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, जोश टंग और गस एटकिंसन को जगह मिली है, जिससे यह साफ हो गया कि इंग्लैंड की टीम यह मैच बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ खेलेगी।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।