IND vs ENG: ओवल के मैदान पर गिल मचाएंगे धमाल, एक साथ इन 5 रिकॉर्ड्स को करेंगे ध्वस्त!

अब तक इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर वो कारनामे किए हैं, जो धोनी, कोहली, रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब लंदन के ओवल के मैदान पर वह 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 July 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है। अब तक इस सीरीज के चौर मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाना है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास 5 बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ना का मौका है।

दरअसल, अब तक इंग्लैंड में कप्तान गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर वो कारनामे किए हैं, जो एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब लंदन के ओवल के मैदान पर वह 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो कीर्तिमान...

1. सबसे ज्यादा रन वाले कप्तान

शुभमन गिल के पास अवे टेस्ट सीरीज में सबस् ज्यादा रन बनाने का मौका है। वह इस लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंचने के बेहद करीब हैं। उन्हें केवल 1 रन की दरकार है। महज एक रन बनाते ही वो गौरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 1966 में 722 रन है। गिल ने उनकी बराबरी कर ली है।

2. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान

गिल के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गिल ने इस सीरीज में अब तक 4 शतक लगाए हैं। लेकिन, वह एक शतक और लगा देते हैं तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्लाइड वॉलकॉट की बराबरी कर लेंगे। जबकि दोनों पारी में शतक लगाने के बाद वह उनका रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

3. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

वहीं, बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1936 में 810 रन बनाए थे। गिल के पास फिलहाल दो पारियां हैं और वह इनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 89 रन दूर हैं। अगर वह ये रन बना लेते हैं तो 90 साल बाद वह रिकॉर्ड टूटेगा।

4. बतौर भारतीय कप्तान बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में खेलते हुए बतौर कप्तान 732 रन बनाए थे। जब से लेकर अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने एक सीरीज में इतने रन नहीं बनाए हैं। हालांकि, गिल के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 47 साल बाद गिल ये कमाल कर सकते हैं। गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 11 रनों की दरकार है। उनके नाम फिलहाल 722 रन है।

5. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

सुनील गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। उन्होंने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में बनाए 774 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने और पहले नंबर पर आने के लिए 53 रन और बनाने हैं।

 

Location : 

Published :